---विज्ञापन---

दुनिया

‘प्रेग्नेंसी और प्रेग्नेंट महिलाओं को पैरासिटामोल से कोई खतरा नहीं’, ट्रंप के दावे को WHO ने किया खारिज

WHO Rejects Donald Trump Claim: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रेग्नेंसी, पैरासिटामोल, ऑटिज्म और टीकाकारण को लेकर एक दावा किया था, जिसे WHO ने सिरे से खारिज कर दिया है. साथ ही रिसर्च और स्टडी का हवाला देकर पैरासिटामोल का प्रेग्नेंसी से कोई भी संबंध किसी भी कारण से होने से इनकार किया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Sep 24, 2025 08:45
Pregnant Woman | Paracetamol | Donald Trump
डोनाल्ड ट्रंप ने प्रेग्नेंसी और बच्चों के टीकाकारण को लेकर बड़ा दावा किया था.

WHO Rejects Trump Claim: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि प्रेग्नेंसी के दौरान टीके और पैरासिटामोल (एसिटामिनोफेन) का इस्तेमाल बच्चों को ऑटिज्म का शिकार बना सकता है. जिनेवा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके WHO के प्रवक्ता तारिक जसारेविक ने पैरासिटामोल के इस्तेमाल को लेकर स्पष्टीकरण दिया और कहा कि साइंटिफिक रिसर्च और स्टडी में साबित हो चुका है कि प्रेग्नेंसी के दौरान पैरासिटामोल खाने का ऑटिज्म के साथ किसी भी कारण से कोई संबंध नहीं है.

किस विटामिन की कमी से चिड़चिड़ापन होता है? कहीं आप भी तो इस Vitamin Deficiency से नहीं जूझ रहे

---विज्ञापन---

डॉक्टर की सलाह से दवाई लेने की सलाह

जसारेविक ने कहा कि पूर्व WHO चीफ साइंटिस्ट डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने एक रिसर्च की थी, जिसमें निष्कर्ष निकला कि पैरासिटामोल टैबलेट सुरक्षित दवाई है, लेकिन गर्भावस्था में इसका इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह से ही करें. इसे लेते समय घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन प्रेग्नेंसी में कोई भी दवाई डॉक्टर की सलाह से ही लेनी चाहिए, खासकर पहले 3 महीनों में ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है. वैसे भी कई दशकों की रिसर्च में सबूत मिले हैं कि पैरासिटामोल टैबलेट प्रेग्नेंसी में बुखार आने या बॉडी पेन से राहत दिलाने में मददगार है और इसे लेकर से नुकसान नहीं होता.

कुट्टू का आटा खाने से बीमार हो रहे लोग, एक्सपर्ट से जानें किन्हें और क्यों नहीं खाना चाहिए

---विज्ञापन---

बाल टीकाकरण पर भी बोले WHO प्रवक्ता

टीकाकारण को लेकर जसारेविक ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन का बाल टीकाकरण कार्यक्रम वैज्ञानिक रिसर्च पर आधारित है, जो कठोर नियमों के साथ सावधानीपूर्वक निर्देशित है. कार्यक्रम को भारत समेत दुनियाभर के सभी देशों ने अपनाया है. पिछले 50 साल में कम से कम 154 मिलियन लोगों की जान टीकाकरण कार्यक्रम ने ही बचाई है. बाल टीकाकारण कार्यक्रम प्रत्येक बच्चे के लिए और समाज के प्रत्येक समुदाय के स्वास्थ्य कल्याण के लिए आवश्यक है. बाल टीकाकरण बच्चों, किशोरों और वयस्कों को 30 संक्रामक बीमारियों से बचाता है और इसके सबूत भी WHO के पास हैं.

Health Tips: चाहते हैं इम्यूनिटी बूस्ट करना? रोजाना खाली पेट खा लें Sadhguru का बताया हुआ ये खट्टा फल

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया था ये दावा

बता दें कि व्हाइट हाउस में एक प्रेस वार्ता में बोलते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान पैरासिटामोल टैबलेट खाने से बचना चाहिए. जानवरों पर किए गए अध्ययन से पता चला है कि प्रेग्नेंसी में पैरासिटामोल खाने से ऑटिज्म का खतरा होता है. ट्रंप ने यह सुझाव देकर भी नया विवाद खड़ा कर दिया है कि बच्चों का टीकाकरण बचपन में नहीं कराना चाहिए, बल्कि बच्चे के 12 साल के होने और पूरी तरह से विकसित होने के बाद ही टीकाकारण कराना चाहिए. खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) को निर्देश दिया गया कि वह डॉक्टरों को गर्भावस्था में पैरासिटामोल के इस्तेमाल पर चेतावनी जारी करें.

First published on: Sep 24, 2025 06:26 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.