who is shivon zilis elon musk girlfriend: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने निखिल कामथ के पॉडकास्ट में अपनी पार्टनर शिवोन जिलिस के बारे में निजी जानकारियां शेयर की हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हुई पोस्ट को देख कई लोग हैरान रह गए जो उनकी पृष्ठभूमि से अनजान थे. मस्क ने बताया कि उनकी पार्टनर शिवोन जिलिस आधी भारतीय हैं. साथ ही यह भी खुलासा किया कि उन्होंने एक बेटे के बीच का नाम भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिक और नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रह्मण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा है. इसी साल फरवरी में जब पीएम मोदी ने मस्क के परिवार से मुलाकात की थी तो उनमें मस्क की गर्लफ्रेंड शिवॉन जिलिस भी शामिल थीं.
कौन हैं शिवोन जिलिस
कनाडा के ओंटारियो में जन्मी शिवोन जिलिस के पिता कनाडाई और मां पंजाबी हैं. 2008 में येल यूनिवर्सिटी से शिवोन जिलिस ने Economics and Philosophy में डिग्री हासिल की. कॉलेज टाइम में आइस हॉकी टीम की प्लेयर रही. Bloomberg और IBM जैसे बड़े ग्रुप्स में काम किया. स्टार्टअप पार्टनरशिप्स संभालीं और फाइनांस में करियर बनाने का लक्ष्य लेते हुए वेंचर कैपिटल से करियर की शुरुआत की. शिवोन ने प्रोजेक्ट डायरेक्टर के रूप में टेस्ला में काम किया. अब काफी साल से शिवोन एआई के क्षेत्र में काम कर रही हैं. एआई में एक्सपर्ट हो चुकीं शिवोन एलन मस्क के साथ उनके घर में ही रहती हैं. 2017 में न्यूरालिंक से जुड़ीं शिवॉन जिलिस अब इस कंपनी में डायरेक्टर हैं.

भारत से शिवोन जिलिस का क्या रिश्ता?
पॉडकास्ट में एलन मस्क ने शिवोन जिलिस को लेकर कई निजी जानकारियां शेयर कीं. मस्क ने कहा कि भले ही शिवोन कभी खुद भारत में न रहीं हो, लेकिन उनके परिवार का भारत में फैमिली बैकग्राउंड है. एलन मस्क ने यह भी खुलासा किया कि शिवोन को बचपन में किसी कनाडियन ने गोद लिया था, इसलिए वो कनाडा में पली बढ़ी है, लेकिन इसका बैकग्राउंड किसी न किसी तरह से भारत से जुड़ा है. हालांकि इससे ज्यादा डिटेल देने में मस्क ने असमर्थता जताई. वहीं, शिवोन जरूर मानती हैं कि एआई के क्षेत्र से भारतीय टैलेंट से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला. 2016 में OpenAI में एंट्री और 2023 में रिजाइन देने तक शिवोन ओपन एआई बोर्ड की सबसे कम उम्र की सदस्य रहीं.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में सैन्य नेतृत्व को लेकर खड़ा हुआ संकट, आसिम मुनीर को CDF बनाने से पहले गायब हुए PM शहबाज
भारतीय वैज्ञानिक के नाम पर रखा बेटे का नाम
Elon Musk revealed that his son, whom he shares with Shivon Zilis has the middle name 'Chandrasekhar’, named after the 1983 Nobel-prize winning physicist Subramanyan Chandrasekhar astrophysics who is said to discover black hole. https://t.co/n6XUc6Uayb
— BrightOcular (@BrightOcular) October 19, 2024
निखिल कामथ के पॉडकास्ट पर बात करते हुए एलन मस्क ने अपने और शिवोन के एक बेटे के नाम पर भी बात की. उन्होंने कहा कि उनके और शिवोन के एक बेटे का मिडल नेम शेखर है जो उन्होंने नोबेल पुरस्कार विजेता भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिक सुब्रह्मण्यन चंद्रशेखर के सम्मान में रखा है. 1983 में फिजिक्स का नोबेल चंद्रशेखर को मिला था. गौरतलब है कि एलन मस्क के शिवॉन जिलिस से चार बच्चे हैं. इनमें 2021 में जुड़वा बच्चे स्ट्राइडर और अज़ूर हुए, 2024 में बेटी और बाद एक बेटा सेल्डन लाइकर्गस शामिल है.
यह भी पढ़ें: क्या US को H-1B वीजा प्रोग्राम खत्म कर देना चाहिए, एलन मस्क ने इस पर क्या कहा?










