Mathura Sridharan Ohio Solicitor General: अमेरिका के ओहियो में भारतीय मूल की वकील मथुरा श्रीधरन को सॉलिसिटर जनरल अपॉइंट किया गया है। मथुरा की नियुक्ति वहां के अटॉर्नी जनरल डेव योस्ट ने गुरुवार 31 जुलाई को की है। इसके बाद से ही श्रीधरन के खिलाफ नस्लवादी और अपमानजनक टिप्पणियां की जा रही हैं। जिसमें कहा गया है कि यह पद किसी अमेरिकी को क्यों नहीं दिया गया है?
डेव योस्ट ने मथुरा श्रीधरन की नियुक्ति करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी। जिसमें उन्होंने कहा कि मथुरा बहुत ही प्रतिभाशाली हैं। उन्होंने पिछले साल बहस भी जीती थी। जिन दोनों सॉलिसिटर जनरल के मार्गदर्शन में उन्होंने काम किया है उन्होंने मथुरा के काम की तारीफ की है। वह ओहायो की अच्छे से सेवा करेंगी।
भारतीय होने और बिंदी को लेकर साधा निशाना
इसके बाद श्रीधरन को भारतीय होने और बिंदी लगाने के कारण नस्लवादी टिप्पणियों का सामना करना पड़ रहा है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि आप किसी ऐसे व्यक्ति को क्यों चुनेंगे जो अमेरिकी नहीं है। ऐसे में आइये जानते हैं मथुरा श्रीधरन कौन हैं, जिनको ओहायो में सॉलिसिटर जनरल के पद पर अपॉइंट किया गया है।
कौन हैं मथुरा श्रीधरन?
मथुरा श्रीधरन भारतीय मूल की अमेरिकी वकील हैं जोकि वर्तमान में ओहियो के अटॉर्नी जनरल ऑफिस में डिप्टी सॉलिसिटर जनरल के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें राज्य के अटॉर्नी जनरल डेव योस्ट ने ओहियो की 12वीं सॉलिसिटर जनरल अपॉइंट किया है। इससे पहले श्रीधरन दो वर्षों से अधिक समय तक राज्य के अटॉर्नी जनरल ऑफिस में ओहियों के दसवें कमांडेंट सेंटर की निदेशक के तौर पर भी काम कर चुकी हैं।
ये भी पढ़ेंः Trump के लिए खुशखबरी, भारत ने अमेरिका से आयात किया 114% ज्यादा कच्चा तेल
अटॉर्नी जनरल ने किया बचाव
श्रीधरन की नियुक्ति के बाद उनके भारतीय होने और माथे पर लगी बिंदी के कारण सोशल मीडिया पर लगातार उनकी आलोचना हो रही है। हालांकि अटॉर्नी जनरल डेव योस्ट ने इन टिप्पणियों को लेकर मथुरा का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि मथुरा को अमेरिकी बताने वाली टिप्पणियां गलत हैं। योस्ट ने आगे कहा कि अगर किसी को मथुरा का नाम और कलर परेशान कर रहा है तो समस्या उनमें है न कि मथुरा में।
योस्ट ने आगे कहा कि मथुरा से अमेरिकी नागरिक से शादी की हैं। वह एक अमेरिकी नागरिक हैं और उनकी संतान भी अमेरिका की नागरिता प्राप्त हैं।
ये भी पढ़ेंः डॉ. एरिका मैकएंटार्फर कौन हैं? जिसकी रिपोर्ट से डोनाल्ड ट्रंप की खुली पोल, पद से हटाया