---विज्ञापन---

इनरवियर में सड़कों पर घूमने वाली लड़की अब कहां-कैसी हालत में? ईरान और खामेनेई को किया चैलेंज

Ahoo Daryaei Latest Update: इनरवियर में सड़कों पर घूमकर ईरान सरकार को चैलेंज करने वाली, हिजाब प्रथा का विरोध करने वाली अहू दरियाई कहां है? ईरान पुलिस ने उसे कहां रखा है, इसे लेकर ताजा अपडेट सामने आया है। आइए जानते हैं कि अहू कहां और किस हालत में है?

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Nov 5, 2024 11:45
Share :
Ahoo Daryaei
Ahoo Daryaei

Ahoo Daryaei Latest Update: ईरान की राजधानी तेहरान में सड़कों पर इनरवियर में घूमने वाली लड़की खूब सुर्खियों में है। पूरी दुनिया में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। लड़की का नाम अहू दरियाई है और वह तेहरान में ही एक यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट है। उसने हिजाब प्रथा का विरोध जताते हुए यह हरकत की और पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।

हालांकि ईरान में कानून है कि हिजाब प्रथा का पालन नहीं करने पर महिला को सजा दी जाती है। किसी लड़की या महिला को मौत की सजा देने के लिए उसके साथ रेप करने का कानून भी ईरान में बना हुआ है। रेप के बाद उसे पीट-पीट कर मार दिया जाता है। हालांकि अहू अभी पुलिस हिरासत में है, लेकिन उसे कहां और किस हालत में रखा गया है, इस बारे में सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आई है।

---विज्ञापन---

 

पुलिस ने अहू को अज्ञात स्थान पर रखा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अहू दरियाई को ईरान की पुलिस ने एक अज्ञात जगह पर रखा गया है और उसे पागलखाने में भर्ती कराने की तैयारी चल रही है। यूनिवर्सिटी के कैंपस में इनरवियर में अहू को घूमते देखकर लोगों ने पुलिस को बुला लिया था। सादे कपड़ों में पुलिस वाले आकर उसे अपने साथ ले गए थे। उसके बाद से अब तक अहू के बारे में कुछ पता नहीं चला है।

हालांकि एमनेस्टी इंटरनेशनल ने ईरान सरकार से अपील की है कि अहू को रिहा कर दिया जाए, क्योंकि उसने ऐसा कोई अपराध नहीं किया है, जिसके लिए उसके कानूनी तौर पर सजा दी जाए, लेकिन उसकी हरकत के लिए उसे चेतावनी देकर छोड़ा जा सकता है। हालांकि अभी तक इस अपील पर रिप्लाई नहीं आया है, लेकिन अहू की यह हरकत पूरी दुनिया ने देखी और अपने-अपने तरीके से रिएक्ट किया है।

 

पुलिस की इस हरकत के बाद उतारे कपड़े

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अहू बिना हिजाब पहने यूनिवर्सिटी में घूम रही थी। इस दौरान देश की मोरल पुलिस ने उसे रोक लिया और उसे हिजाब पहनकर आने को कहा। अहू ने ऐसा करने से मना कर दिया तो मोरल पुलिस वाले उसके साथ बदतमीजी करने लगे। उन्हेांने अहू की शर्ट फाड़ दी। इसके विरोध में अहू अपने सारे कपड़े उतारकर यूनिवर्सिटी में घूमने लगी। इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए हैं। साथ ही ईरान की हिजाब प्रथा की भी खूब चर्चा हो रही है।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Nov 05, 2024 11:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें