Ahoo Daryaei Latest Update: ईरान की राजधानी तेहरान में सड़कों पर इनरवियर में घूमने वाली लड़की खूब सुर्खियों में है। पूरी दुनिया में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। लड़की का नाम अहू दरियाई है और वह तेहरान में ही एक यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट है। उसने हिजाब प्रथा का विरोध जताते हुए यह हरकत की और पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
हालांकि ईरान में कानून है कि हिजाब प्रथा का पालन नहीं करने पर महिला को सजा दी जाती है। किसी लड़की या महिला को मौत की सजा देने के लिए उसके साथ रेप करने का कानून भी ईरान में बना हुआ है। रेप के बाद उसे पीट-पीट कर मार दिया जाता है। हालांकि अहू अभी पुलिस हिरासत में है, लेकिन उसे कहां और किस हालत में रखा गया है, इस बारे में सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आई है।
🚨 BREAKING- We are witnessing one of the most powerful revolutions in history.
---विज्ञापन---Ahoo Daryaei (آهو_دریایی), a courageous student at Tehran’s Science and Research University removed her clothes on campus in a fearless act of defiance after enduring harassment and assault by… pic.twitter.com/yLfdIW1nf9
— Daughters of Persia (@fightforpersia) November 3, 2024
पुलिस ने अहू को अज्ञात स्थान पर रखा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अहू दरियाई को ईरान की पुलिस ने एक अज्ञात जगह पर रखा गया है और उसे पागलखाने में भर्ती कराने की तैयारी चल रही है। यूनिवर्सिटी के कैंपस में इनरवियर में अहू को घूमते देखकर लोगों ने पुलिस को बुला लिया था। सादे कपड़ों में पुलिस वाले आकर उसे अपने साथ ले गए थे। उसके बाद से अब तक अहू के बारे में कुछ पता नहीं चला है।
हालांकि एमनेस्टी इंटरनेशनल ने ईरान सरकार से अपील की है कि अहू को रिहा कर दिया जाए, क्योंकि उसने ऐसा कोई अपराध नहीं किया है, जिसके लिए उसके कानूनी तौर पर सजा दी जाए, लेकिन उसकी हरकत के लिए उसे चेतावनी देकर छोड़ा जा सकता है। हालांकि अभी तक इस अपील पर रिप्लाई नहीं आया है, लेकिन अहू की यह हरकत पूरी दुनिया ने देखी और अपने-अपने तरीके से रिएक्ट किया है।
Her life is in danger.
Ahoo Daryaei is the student who took off her clothes in protest against the mysogeny and oppression of the vice police of the ayatollahs.
They arrested her and she has been missing ever since.Where is Ahoo Daryaei ?
We demand her immediate release.… pic.twitter.com/4pq5Bil9ze— Darya Safai MP (@SafaiDarya) November 3, 2024
पुलिस की इस हरकत के बाद उतारे कपड़े
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अहू बिना हिजाब पहने यूनिवर्सिटी में घूम रही थी। इस दौरान देश की मोरल पुलिस ने उसे रोक लिया और उसे हिजाब पहनकर आने को कहा। अहू ने ऐसा करने से मना कर दिया तो मोरल पुलिस वाले उसके साथ बदतमीजी करने लगे। उन्हेांने अहू की शर्ट फाड़ दी। इसके विरोध में अहू अपने सारे कपड़े उतारकर यूनिवर्सिटी में घूमने लगी। इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए हैं। साथ ही ईरान की हिजाब प्रथा की भी खूब चर्चा हो रही है।