---विज्ञापन---

दुनिया

क्या था ट्रंप के खिलाफ No Kings Protest? एक दिन में 70 लाख लोगों ने बनाया इतिहास

No Kings Protest: शनिवार को अमेरिका में बड़े पैमाने पर No Kings Protest हुआ. इस प्रदर्शन में अमेरिका के राष्ट्रपति Trump की नीतियों और तानाशाही प्रवृत्ति के खिलाफ लाखों लोग शामिल हुए.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Oct 19, 2025 20:08
America, Donald Trump, US President, America News, No Kings, America Protest, Dharna, अमेरिका, डॉनाल्ड ट्रंप, अमेरिका राष्ट्रपति, अमेरिका न्यूज, नो किंग्स, अमेरिका प्रदर्शन, धरना
प्रदर्शन

No Kings Protest: शनिवार को अमेरिका में बड़े पैमाने पर No Kings Protest हुआ. इस प्रदर्शन में अमेरिका के राष्ट्रपति Trump की नीतियों और तानाशाही प्रवृत्ति के खिलाफ लाखों लोग शामिल हुए. इस दौरान लोगों ने का मुख्य नारा था ‘No Kings’. इस प्रदर्शन में लगभग 2600 जगहों पर रैलियां हुईं. जिसमें वाशिंगटन, न्यूयॉर्क, बोस्टन, अटलांटा, लॉस एंजिल्स और सैन फ्रांसिस्को जैसे बड़े शहर शामिल थे.

इन पॉलिसी के खिलाफ हुआ प्रदर्शन

प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने ट्रंप प्रशासन की कड़ी Immigration पॉलिसी, शिक्षा और पर्यावरण बचाव से जुड़े बजट की कटौतियों और सत्ता के केंद्रीकरण के खिलाफ अपनी आवाज़ उठाई. यह शांतिपूर्ण आंदोलन था. जिसमें लोगों ने मंचों, भाषणों, और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोकतंत्र की रक्षा का संदेश दिया. अमेरिका के इतिहास में एक दिन में किया गया अब तक का सबसे बड़ा आंदोलनों था. इस प्रदर्शन में लगभग 70 लाख लोगों ने भाग लिया है.

---विज्ञापन---

200 से अधिक संगठनों ने मिलकर बनाया गठबंधन

1776 में आजादी के बाद अमेरिका एक बिना राजा वाला देश है. ‘No Kings’ का मतलब है कि अमेरिका का कोई राजा नहीं है. जहां कोई राजा या निरंकुश शासक का आदेश नहीं चलेगा. यह प्रदर्शन ट्रंप की कठोर नीतियों के खिलाफ किया जा रहा है. अमेरिका के 200 से अधिक संगठनों ने मिलकर एक गठबंधन बनाया है. जिसे ‘No Kings’ नाम दिया गया है. इस गठबंधन में ज्यादा वामपंथी विचारधारा की तरफ झुकाव रखने वाले संगठन शामिल हैं. इससे पहले जून में भी ‘नो किंग्स’ प्रदर्शन देखने को मिला था.

यह भी पढ़ें- ‘25000 अमेरिकी जान गंवाते अगर…’, समुद्री जहाज पर एयर स्ट्राइक को लेकर डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान

---विज्ञापन---
First published on: Oct 19, 2025 08:08 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.