Pakistani Public Reaction On G-20 Summit In India: भारत में आयोजित हो रहे जी-20 समिट का दूसरा और आखिरी दिन है। देश की राजधानी नई दिल्ली इन दिनों वैश्विक पावर सेंटर बनी हुई है। दुनिया के 20 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं इन दिनों भारत में बैठकर वैश्विक चुनौतियों से निपटने के तरीके के खोज रही हैं। ये सब हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान को नागवार गुजर रहा है।
भारत में हो रहे जी-20 समिट को लेकर पिछले दिनों पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा था कि भारत में हो रहे उस आयोजन से उन्हें कोई लेना-देना नहीं है। हालांकि पहले दिन ऐतिहासिक इकाॅनोमिक काॅरिडोर की घोषणा और अमेरिका जैसे देश का रुस-यूक्रेन युद्ध के बावजूद इस घोषणा में साथ आना पाकिस्तानियों को गले नहीं उतर रहा। पाकिस्तान के एक बाजार में वहां एक न्यूज चैनल से जुड़े एक पत्रकार ने सवाल किए तो लोग भड़क गए और अपनी ही सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाई।
पाकिस्तान भूखा-नंगा मुल्क
बाजार में मौजूद एक पाकिस्तान शख्स ने कहा कि पाकिस्तान को आजाद नहीं होना चाहिए था। उस समय के लोग बंटवारे का विरोध कर रहे थे वे लोग सही थे। वहीं पीओके में रहने वाले एक शख्स ने कहा कि भारत हमसें बहुत आगे है। भारत वाले कश्मीर में हमसे ज्यादा सुविधाएं हैं उनसे हमारो कोई मुकाबला ही नहीं है।
वहीं इस दौरान एक अन्य शख्स ने कहा कि पाकिस्तान भूखा,नंगा मुल्क है ऐसे देश से कोई रिश्ता नहीं बनाना चाहेगा। हम किसी देश में जाते हैं तो वह सोचता है कि हम पैसे मांगने आए हैं। वहीं एक युवक ने कहा कि अगर हमें तरक्की करनी है तो भारत से रिश्ते बेहतर करने होंगे।
हमारे पास नहीं है नेतृत्व
वहां मौजूद एक बुजुर्ग ने कहा कि मैंने भारत के पीएम मोदी का इंटरव्यू देखा था जिसमें वे कह रहे थे कि पाकिस्तान में किससे बात की जाए। चीफ जस्टिस से बात की जाए या चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ से या प्रधानमंत्री से बात करें। उन्होंने सही कहा कि हमारे पास नेतृत्व ही नहीं है।
वहीं एक अन्य शख्स ने कहा कि भारत से पाकिस्तान का कोई मुकाबला नहीं है। वे लोग चांद पर चले गए हैं और हमारे तो झगड़े खत्म नहीं हो रहे हैं। हम देश के हीरो को जीरो बना दिया। हमारा और हिन्दूस्तान का कोई मुकाबला नहीं हो सकता।