---विज्ञापन---

दुनिया

‘बेहद खास होने वाला है’, पीस प्लान के लिए इजरायल जाने से पहले बोले ट्रंप, आज हमास की कैद से रिहा होंगे बंदी

Gaza Israel Peace Plan: गाजा और इजराइल के बीच शांति समझौता होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहली बार इजराइल यात्रा पर जा रहे हैं। यात्रा से पहले वह काफी उत्साहित दिखे। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि यह एक बेहद खास अवसर है। हर कोई एक समय पर जयकार कर रहा है। ऐसा पहले […]

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Oct 13, 2025 07:25
इजराइल के लिए रवाना हुए ट्रंप

Gaza Israel Peace Plan: गाजा और इजराइल के बीच शांति समझौता होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहली बार इजराइल यात्रा पर जा रहे हैं। यात्रा से पहले वह काफी उत्साहित दिखे। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि यह एक बेहद खास अवसर है। हर कोई एक समय पर जयकार कर रहा है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। आमतौर पर, अगर कोई जयकार कर रहा होता है, तो दूसरा नहीं। दूसरा इसके विपरीत होता है।
बता दें कि सोमवार को हमास इजराइली बंदियों को छोड़ेगा। इजरायली बंधकों की रिहाई तीन अलग-अलग समूहों में होगी। हमास द्वारा इन बंधकों को इंटरनेशनल रेड क्रॉस की मदद से छोड़ा जाएगा।

आज कैदी होंगे रिहा

हमास में दो साल कैदी बने इजरायली आज छोड़ेंगे जाएंगे। इंटरनेशनल रेड क्रॉस की मदद से हमास उन्हें रिहा करेगा। हमास 3 समूहों में उनकी रिहाई करेगा। पहले दो समूहों की रिहाई सुबह 8 बजे (10.30 भारतीय समयानुसार) और तीसरे समूह की रिहाई 9 बजे होगी। इसके अलावा गाजा पीस प्लान के तहत आज ही इजरायल भी लगभग 2,000 फलस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा।

---विज्ञापन---

First published on: Oct 13, 2025 07:12 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.