US Shooting: वर्जीनिया के रिचमंड में डाउनटाउन थिएटर के बाहर मंगलवार को हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गोलीबारी की घटना उस वक्त हुई, जब ग्रेजुएशन सेरेमनी चल रहा था। रिचमंड पुलिस प्रमुख रिक एडवर्ड्स ने बताया कि वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी के पास गोलीबारी के बाद एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि फायरिंग में 7 अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है।
पुलिस ने बताया कि मरने वाले दोनों पुरुष थे, जिनकी उम्र 18 और 36 वर्ष थी। मृतकों की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस का मानना है कि पकड़ा गया आरोपी मृतकों में से किसी एक को जानता था। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से कई हथियार बरामद किए हैं।
United States | Seven people were shot, three of them with life-threatening injuries, near Virginia Commonwealth University following a high school graduation ceremony, according to police and school district officials. Two suspects were taken into custody, reports The Associated…
— ANI (@ANI) June 7, 2023
---विज्ञापन---
फायरिंग के दौरान मची अफरातफरी
रिचमंड पब्लिक स्कूल की ओर से जारी एक बयान में प्रवक्ता मैथ्यू स्टेनली ने बताया कि मोनरो पार्क के बाहर ग्रेजुएशन सेरेमनी खत्म होने के बाद गोलीबारी हुई। गोलीबारी के दौरान अफरा-तफरी मच गई थी। इस दौरान दो लोग गिरकर घायल हो गए। उधर, पुलिस प्रमुख रिक एडवर्ड्स ने बताया कि घटना के शिकार घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में किया जा रहा है।