US Election 2024: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को कमला हैरिस से कड़ी चुनौती मिल रही है। ट्रंप के खिलाफ अमेरिका में कई आपराधिक मामले चल रहे हैं। सवाल यह है कि अगर ट्रंप को जीत मिली तो क्या उनके खिलाफ चल रहे आपराधिक मामले खारिज हो जाएंगे? कानूनी विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप अगर राष्ट्रपति बन जाते हैं तो उनके खिलाफ चल रहे केस खारिज भी हो सकते हैं, वहीं, कई मामलों में सजा कम हो सकती है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को रिपब्लिकन पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। विशेषज्ञ मानकर चल रहे हैं कि अगर ट्रंप जीते तो उनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामलों को खारिज किया जा सकता है। ट्रंप के खिलाफ कुछ संघीय मामले भी चल रहे हैं।
एक मामले में ठहराए जा चुके दोषी
ट्रंप पर फिलहाल न्यूयॉर्क हश मनी केस, वर्गीकृत दस्तावेज और चुनाव में हस्तक्षेप को लेकर मामले विचाराधीन हैं। एबीसी न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार मैनहट्टन डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के ट्रायल डिविजन के पूर्व प्रमुख करेन फ्रीडमैन एग्निफिलो ने ट्रंप की जीत को लेकर बयान जारी किया है। करेन के अनुसार अगर ट्रंप जीते तो सभी ट्रायल बंद हो जाएंगे। ट्रंप को एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को कथित तौर पर एक लाख 30 हजार डॉलर (10935405 रुपये) की राशि देने के मामले रिकॉर्ड में हेराफेरी करने पर दोषी ठहराया गया था।
ये भी पढ़ें: America में कैसे होता है राष्ट्रपति का चुनाव? कम वोटों वाला भी हो सकता है विजेता
स्टॉर्मी ने ट्रंप पर एक दशक पहले यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया था। यह पैसा 2016 में ट्रंप के राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने से पहले दिया गया था। ट्रंप ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया था। इस मामले में ट्रंप को 4 साल की जेल हो सकती है। 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव संपन्न होना है। ट्रंप को इस मामले में 26 नवंबर को सजा सुनाई जा सकती है। मैनहट्टन के जज जुआन एम मर्चेन ने सितंबर में ट्रंप को राहत देते हुए सजा स्थगित करने का ऐलान किया था।
If you are praying for Donald Trump to win the Election in 2 days, reply with an AMEN 🙏 pic.twitter.com/oyNqYhNbZF
— Donald J. Trump 🇺🇸 News (@DonaldTNews) November 4, 2024
मौजूदा राष्ट्रपति पर नहीं चलता केस
उन्होंने कहा था कि पूर्व राष्ट्रपति को फिलहाल दंडित करना चुनाव में हस्तक्षेप करने के बराबर होगा। विशेषज्ञों के मुताबिक ट्रंप को जेल नहीं भेजा जाएगा। जज मर्चेन हल्की सजा उनको सुना सकते हैं। न्याय विभाग के विशेष वकील जैक स्मिथ भी ट्रंप पर दो संघीय मामले दायर कर चुके हैं। 2020 चुनाव में ट्रंप पर चार संघीय आरोप लगे थे। यूएस को धोखा देने की कोशिश, सरकारी कार्रवाई में बाधा डालने की साजिश, अधिकारों के खिलाफ साजिश आदि के आरोप उन पर लगे थे। विशेष वकील स्मिथ के आरोपों के बाद अब इन मामलों में ट्रायल रुक चुका है। न्याय विभाग की नीति भी है कि किसी मौजूदा राष्ट्रपति के खिलाफ़ मुकदमा नहीं चलाया जा सकता। ऐसे में अगर ट्रंप राष्ट्रपति बने तो उनके खिलाफ दर्ज सभी केस खारिज हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें: US Election 2024: कौन जीतेगा अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव? हो गई भविष्यवाणी