PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून में अमेरिका जाएंगे। बुधवार को व्हाइट हाउस ने इसकी अधिकारिक पुष्टि की है। राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी करेंगे। पीएम मोदी के सम्मान में 22 जून व्हाइट हाउस में स्टेट डिनर का आयोजन किया गया है। भारत के विदेश मंत्रालय ने भी पीएम की यूएस यात्रा की पुष्टि की है।
The upcoming visit will affirm the deep and close partnership between the United States and India and the warm bonds of family and friendship that link Americans and Indians together. The visit will strengthen our two countries’ shared commitment to a free, open, prosperous, and… pic.twitter.com/O1P8Ij0o5a
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) May 10, 2023
व्हाइट हाउस ने जारी किया बयान
पीएम मोदी की संयुक्त राज्य अमेरिका की यात्रा को लेकर बयान जारी किया है। जिसमें कहा गया कि पीएम मोदी की यात्रा से संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के बीच गहरी और करीबी साझेदारी बनेगी। इससे भारत और अमेरिकी लोगों के बीच बेहतर संबंध स्थापित होंगे।
आगे कहा गया कि यह यात्रा दोनों देशों की मुक्त, खुली, समृद्ध और सुरक्षित हिंद-प्रशांत के प्रति साझा प्रतिबद्धता और रक्षा, स्वच्छ ऊर्जा और अंतरिक्ष सहित हमारी रणनीतिक प्रौद्योगिकी साझेदारी को बढ़ाने के हमारे साझा संकल्प को मजबूत करेगी। शैक्षिक आदान-प्रदान और लोगों से लोगों के संबंधों को और विस्तार देने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। साथ ही जलवायु परिवर्तन से लेकर कार्यबल विकास और स्वास्थ्य सुरक्षा जैसी आम चुनौतियों का सामना करने के लिए मिलकर काम करेंगे।
ये भी पढ़ेंः दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें