---विज्ञापन---

दुनिया

हार्ले डेविडसन या भारतीय उत्पादों को खत्म करना, ट्रंप ने भारत पर हैवी टैरिफ लगाने की बताई वजह

कई महीनों से ट्रंप के टैरिफ की चर्चा चल रही है, लेकिन ट्रंप के इतने हैवी टैरिफ लगाने की कोई खास वजह समझ नहीं आ रही थी। अब राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर 50% लगाने की साफ साफ वजह बताई है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: Raghav Tiwari Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Sep 3, 2025 05:53
donald trump

US Tariff: कई महीनों से विश्वभर के कई देश अमेरिकी टैरिफ से परेशान हैं। भारत पर से विशेष खुन्नस दिखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 50 प्रतिशत का हैवी टैरिफ लगाया है, जो 17 अगस्त से लागू हो चुका है। अभी तक ट्रंप कहते थे कि भारत हम पर ज्यादा टैरिफ लगाता है, इसलिए हम भी भारत पर ज्यादा टैरिफ लगाएंगे। लेकिन अब जाकर ट्रंप से विस्तार से हैवी टैरिफ लगाने की वजह बताई है। ट्रंप ने इसके पीछे दो मुख्य वजह बताई हैं, एक हार्ले डेविडसन और देशी उत्पादों को बढ़ावा न मिल पाना। मंगलवार देर रात व्हाइट हाउस एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप का इसका खुलासा किया।

लोकल उत्पादों की बताई वजह

ट्रंप ने कहा कि हम उन (भारत) पर टैरिफ नहीं लगाते थे, तो वे (भारत) बड़ी मात्रा में, जो कुछ भी बनाते थे, उसे यहां भेजते और हमारे देश में भर देते। कहा कि इसका नतीजा यह हुआ कि चीजें यहां नहीं बन पातीं, जो हमारे लिए नकारात्मक रहा। इसलिए ट्रंप ने भारत हैवी टैरिफ लगाकर अमेरिका में भारतीय उत्पादों के आने पर रोकने की कोशिश की।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ट्रंप का बड़ा ऐलान, इस्तीफा नहीं डिफेंस पर लिया फैसला, यूएस स्पेस कमांड मुख्यालय अलबामा में शिफ्ट

हार्ले डेविडसन का उठाया मुद्दा

राष्ट्रपति ट्रंप ने सुपर बाइक हार्ले डेविडसन का जिक्र किया। ट्रंप ने कहा कि हार्ले डेविडसन बाइक पर भारत 200 प्रतिशत टैरिफ लगाता था, तो हार्ले डेविडसन को भारत जाना पड़ा और वहां मोटरसाइकिल का कारखाना लगाना पड़ा। अब उन्हें टैरिफ नहीं देना पड़ता। इसलिए ट्रंप ने भारत पर भारी टैरिफ लगाया।

---विज्ञापन---

टैरिफ हटाने के मूड में नहीं हैं ट्रंप

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब एक पत्रकार ने ट्रंप से पूछा कि क्या आप भारत पर लगाए गए कुछ टैरिफ हटाने पर विचार कर रहे हैं? इसपर ट्रंप ने जवाब दिया कि नहीं, हमारे भारत से बहुत अच्छे संबंध रहे, लेकिन उनको समझना होगा कि कई सालों तक यह रिश्ता एकतरफा रहा। कहा कि केवल अब, जब से मैं आया हूं और हमारे पास टैरिफ की ताकत है, तब जाकर इसमें (भारत) बदलाव आया है। भारत हमसे बेहद ऊंचे टैरिफ वसूल रहा था। दुनिया में लगभग सबसे ज़्यादा।

यह भी पढ़ें: US टैरिफ के खिलाफ भारत ने बनाया मास्टर प्लान, अब 40 देशों में इस तरह बनाएगा पैठ

First published on: Sep 03, 2025 05:46 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.