---विज्ञापन---

दुनिया

खूंखार जिहादी के साथ ट्रंप की फोटो वायरल, अमेरिका ने घोषित किया था आतंकी, रखा था 85 करोड़ का इनाम

Donald Trump News: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खाड़ी देशों की यात्रा पर हैं। सऊदी अरब, कतर और संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर उनकी मुलाकात सीरिया के राष्ट्रपति से भी हुई। यह मुलाकात काफी सुर्खियों में है, जिसकी वजह ट्रंप के साथ नजर आ रहा शख्स है।

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: May 15, 2025 11:46
Donald Trump | Abu Mohammed AL Jolani | Syrian President
Donald Trump की जिहादी आतंकी के साथ तस्वीर वायरल हुई है, जो इस समय सीरिया का राष्ट्रपति है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खाड़ी देशों के साथ रिश्ते मजबूत करने की कोशिश में जुटे है। वे आजकल 3 खाड़ी देशों सऊदी अरब, कतर और संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा पर हैं। खाड़ी देशों के दौरे पर उनकी मुलाकात सीरिया के राष्ट्रपति अबू मोहम्मद अल-जोलानी से हुई, जिन्हें पहले दुनिया अहमद अल-शरा के नाम से जानती थी, जो कभी एक खूंखार जिहादी था। जिसने कई साल अमेरिका के खिलाफ युद्ध लड़ा।

जिसे साल 2013 में अमेरिका ने ही आतंकी घोषित किया था। 85 करोड़ रुपये (10 मिलियन डॉलर) का इनाम भी रखा था, लेकिन अब इसी शख्स के साथ डोनाल्ड ट्रंप की फोटो वायरल हो रही है। जिसमें वे जिहादी आतंकी घोषित किए गए अबू मोहम्मद अल-जोलानी के साथ हैं। फोटों में दोनों के साथ सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान भी है। इस तस्वीर और इस मुलाकात की दुनियाभर में चर्चा हो रही है।

---विज्ञापन---

 

जोलानी ने ही सीरिया में असद सरकार गिराई

बता दें कि जोलानी कभी अलकायदा के सीरियाई फ्रंट अल-नुसरा के सरगना थे। जोलानी ने अलकायदा के साथ मिलकर अमेरिका और इराक के साथ युद्ध लड़ा था। सीरिया लौटकर बशर अल-असद की सरकार के खिलाफ इस्लामी विद्रोह भड़काया। 6 महीने पहले जोलानी ने ईरान समर्थित समूहों को सीरिया से खदेड़ा।

बशर-अल-असद की सरकार को गिराया और खुद को सीरिया का अंतरिम राष्ट्रपति घोषित कर दिया। अब जोलानी की मुलाकात अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से सऊदी अरब की राजधानी रियाद में हुई। 25 साल में पहली बार किसी अमेरिकन प्रेसिडेंट और सीरियाई प्रेसिडेंट के बीच मुलाकात हुई है।

यह भी पढ़ें: भारत-पाक के बीच ‘चौधरी’ क्यों बन रहा अमेरिका? डोनाल्ड ट्रंप और पाकिस्तान में हो चुकी है ये डील

जोलानी ने मुलाकात के लिए जताया आभार

राष्ट्रपति अल-शरा ने मुलाकात का मौका देने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप, क्राउन प्रिंस और राष्ट्रपति एर्दोगन को धन्यवाद दिया। राष्ट्रपति अल-शरा ने 1974 में इजरायल के साथ हुए समझौते के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। राष्ट्रपति अल-शरा ने कहा कि सीरिया पूर्व और पश्चिम के बीच व्यापार को सुविधाजनक बनाने में एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में काम करेगा। उन्होंने अमेरिका की कंपनियों को सीरियाई तेल और गैस में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया।

First published on: May 15, 2025 11:33 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें