---विज्ञापन---

दुनिया

‘हम चीन के साथ बहुत अच्छा समझौता करने जा रहे हैं’, ट्रेड वॉर के बीच नरम पड़े ट्रंप के तेवर

अमेरिका और चीन के बीच इस समय टैरिफ वॉर चल रहा है। अमेरिका ने चीन पर 245 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। इसी बीच व्हाइट हाउस में इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात के दौरान ट्रंप ने कहा कि हम चीन के साथ बहुत अच्छी डील करने जा रहे हैं।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Apr 18, 2025 08:50
US President Donald Trump
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप।

अमेरिका और चीन के बीच जारी टैरिफ वॉर के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। चीन पर 245 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सुर बदले नजर आ रहे हैं। ट्रंप ने अब चीन के साथ समझौता करने की तैयारी की है। डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को चीन के साथ एक ‘बहुत अच्छे’ व्यापार समझौते पर पहुंचने का विश्वास जताया है। ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि हम चीन के साथ एक अच्छी डील करने जा रहे हैं।

क्या कहा डोनाल्ड ट्रंप ने?

द हिल की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने कहा कि ‘हम चीन के साथ एक डील करने जा रहे हैं। मुझे लगता है कि हम चीन के साथ एक बहुत अच्छी डील करने जा रहे हैं।’ उन्होंने संवाददाताओं से यह भी कहा कि ‘उन्हें लगता है कि अमेरिका को यूरोप या किसी और के साथ डील करने में बहुत कम समस्या होगी, इसलिए कोई जल्दबाजी नहीं है’। ट्रंप ने यह टिप्पणी इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ व्हाइट हाउस में मुलाकात के दौरान की। इस दौरान उन्होंने रेसिप्रोकल टैरिफ पर 90-दिनों की रोक समाप्त होने से पहले यूरोपीय संघ (ईयू) के साथ एक व्यापार समझौते पर पहुंचने का विश्वास भी व्यक्त किया।

---विज्ञापन---

जॉर्जिया मेलोनी ने क्या कहा?

यूरोपीय संघ के साथ टैरिफ डील को लेकर ट्रंप ने कहा कि व्यापार समझौता जरूर होगा, 100 प्रतिशत होगा। वहीं, मेलोनी ने कहा कि ‘वह पश्चिम को फिर से महान बनाना चाहती हैं। यकीन है कि वे किसी समझौते पर पहुंच सकते हैं। ट्रंप ने भविष्य में रोम आने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है और वे वहां यूरोपीय नेताओं से भी मिल सकते हैं। भले ही अटलांटिक के दोनों तटों के बीच कुछ समस्याएं हों, लेकिन अब समय आ गया है कि हम बैठकर समाधान ढूंढने का प्रयास करें।’

चीन और अमेरिका के बीच टैरिफ वॉर

व्हाइट हाउस की फैक्ट शीट के अनुसार, चीन की जवाबी कार्रवाई के चलते अमेरिका ने चीन पर 245 प्रतिशत तक टैरिफ लगाया गया है। इससे पहले अमेरिका ने चीनी निर्यात पर 145 प्रतिशत टैरिफ लगाया था। व्हाइट हाउस के उस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, जिसमें दावा किया गया है कि चीन अब अमेरिका से आयात पर 245 प्रतिशत तक टैरिफ का सामना कर रहा है, चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा कि उन्हें अमेरिका से ‘स्पेसिफिक टैक्स रेट के आंकड़े’ के बारे में पूछना चाहिए।

---विज्ञापन---

चीनी प्रवक्ता ने क्या कहा?

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा कि चीन ने बार-बार टैरिफ के मुद्दे पर अपनी गंभीर स्थिति बताई है। उन्होंने इसे पूरी तरह से ‘उचित और कानूनी’ बताते हुए कहा कि टैरिफ वॉर अमेरिका ने शुरू किया था। इसके जवाब में बीजिंग ने अपने वैध अधिकारों और हितों और अंतरराष्ट्रीय निष्पक्षता और न्याय की रक्षा के लिए जवाबी कदम उठाए हैं।उन्होंने कहा कि टैरिफ और व्यापार युद्धों में कोई विजेता नहीं होता। हालांकि, उन्होंने कहा कि चीन इन युद्धों को लड़ना नहीं चाहता है, लेकिन इनसे डरता भी नहीं है। उन्होंने हाथ मिलाने और बाधाओं को दूर करने के लिए चीन की प्रतिबद्धता जताई। बता दें कि फिलहाल चीन ने अमेरिका पर 125 प्रतिशत टैरिफ लगाया हुआ है।

First published on: Apr 18, 2025 08:48 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें