---विज्ञापन---

दुनिया

चीन पर भी भारत की तरह लग सकता है अधिक टैरिफ, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आयातित वस्तुओं पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की बात कही है क्योंकि भारत रूस से तेल खरीदना जारी रखे हुए है। ट्रंप ने यह भी संकेत दिया कि चीन पर भी इसी तरह का टैरिफ लगाया जा सकता है। उनका कहना है कि यह कदम रूस पर यूक्रेन युद्ध समाप्त करने के लिए दबाव बनाने के मकसद से उठाया जा सकता है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Aug 7, 2025 07:07
Donald Trump News
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फोटो सोर्स- @WhiteHouse)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आयात किए जा रहे सामान पर 25% टैरिफ लगाने की बात कही थी, लेकिन रूस से तेल की खरीद जारी रहने के बाद उन्होंने 25% अतिरिक्त टैक्स लगाने की बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह चीन पर भी इसी तरह का टैरिफ और अतिरिक्त टैक्स लगा सकते हैं।

मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि वह चीन पर और टैरिफ लगाने की घोषणा कर सकते हैं, जैसा कि पहले भारत पर रूसी तेल की खरीद को लेकर 25% ड्यूटी लगाने की घोषणा की गई थी। राष्ट्रपति से जब चीन पर भी भारत की तरह टैरिफ लगाने से जुड़ा सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि ऐसा हो सकता है। रूस पर यूक्रेन से युद्ध समाप्त करने के लिए दबाव डालने हेतु वह ऐसी घोषणा कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

चीन को लेकर ट्रंप का बयान

डोनाल्ड ट्रंप ने इस पर अधिक जानकारी तो नहीं दी, लेकिन उन्होंने कहा कि चीन पर भी अतिरिक्त टैरिफ लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा, “मैं अभी आपको नहीं बता सकता। हमने भारत के साथ ऐसा किया है। हम कुछ और देशों के साथ भी ऐसा कर रहे हैं। उनमें से एक चीन भी हो सकता है।”

डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय वस्तुओं पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की बात कही है, क्योंकि भारत लगातार रूस से तेल खरीद रहा है और अमेरिकी राष्ट्रपति ऐसा नहीं चाहते। वहीं, चीन भी रूसी तेल का एक बड़ा खरीदार है। कुछ दिन पहले अमेरिकी वित्त मंत्री ने चीन को चेतावनी दी थी कि यदि वह रूसी तेल की खरीद जारी रखता है, तो उसे भी नए टैरिफ का सामना करना पड़ सकता है।

---विज्ञापन---

First published on: Aug 07, 2025 07:00 AM

संबंधित खबरें