Trump on Russia Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस और यूक्रेन से शांति समझौता करने की अपील की है. दुश्मनी को दोस्ती में बदलने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि मरने, मारने का समय गया. अब हत्याएं रोकने और शांति समझौता करने का समय आ गया है. रूस और यूक्रेन को अब युद्ध को तत्काल समाप्त करने की कोशिश करनी चाहिए. शांति वार्ता के लिए कदम आगे बढ़ाने चाहिए. उन्होंने अपने ट्रुथ सोशल अकाउंट पर पोस्ट लिखकर जेलेंस्की से बैठक को रोचक और पॉजिटिव बताया. जेलेंस्की और पुतिन दोनों से सीधी शांति अपील की.
#WATCH | US President Trump participates in a bilateral lunch with President of Ukraine, Volodymyr Zelenskyy
President Trump says, "…They (President Zelenskyy and President Putin) don't like each other. I say that in front of President Zelenskyy, but I say it in front of… pic.twitter.com/YOdySO99az---विज्ञापन---— ANI (@ANI) October 17, 2025
पुतिन और जेलेंस्की के बीच दुश्मनी ज्यादा
राष्ट्रपति ट्रंप ने बीते दिन व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ द्विपक्षीय लंच किया. फिर मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि राष्ट्रपति जेलेंस्की और राष्ट्रपति पुतिन एक-दूसरे को पसंद नहीं करते. दोनों के बीच दुश्मनी जयादा है, इसलिए दोनों के बीच शांति वार्ता रुकी हुई है, लेकिन हम भी प्रयास करते रहेंगे, शांति समझौता करवाकर रहेंगे. मध्य पूर्व के सभी 59 देश रूस और यूक्रेन में शांति समझौते क पक्ष में हैं और ज्यादातर देशों को लगता है कि दोनों की जंग खत्म हो जाएगा. राष्ट्रपति पुतिन के साथ बातचीत सकारात्मक रही और लगा कि वे भी शांति चाहते हैं.
President Trump meets with President Zelenskyy.
"We're not losing people, we're not spending money, we're getting paid for the ammunition and missiles… we've made a very good deal with NATO… that's not what we're in this for. We're in it to save thousands of lives…" pic.twitter.com/4BXZXiuY9M---विज्ञापन---— The White House (@WhiteHouse) October 17, 2025
युद्ध के हुए नुकसान के बारे में भी बताया
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि बहुत खून बह चुका है. बहुत सैन्य नुकसान हो चुका है, आर्थिक हानि हो चुकी है, लेकिन अब और मौतें नहीं होनी चाहिए. अगर उस समय मैं राष्ट्रपति होता तो रूस और यूक्रेन का युद्ध कभी खत्म ही नहीं होता. हर रोज लोग मारे जा रहे हैं, लेकिन अब हत्याएं रोकने और सौदा करने का समय आ गया है. अपने परिवारों के पास जाकर शांति से रहने का समय है, लेकिन शांति की स्थापना लंबे समय के लिए, हमेशा के लिए होनी चाहिए. पुतिन-जेलेंस्की के बीच गहरी व्यक्तिगत दुश्मनी शांति समझौते के आड़े आ रही है. रूसी राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बात हुई और अब दोनों हंगरी में मुलाकात करेंगे.