---विज्ञापन---

दुनिया

‘भारत रूस से तेल खरीदता है, इससे यूक्रेनी मरते हैं’, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के सलाहकार ने फिर दिया विवादित बयान

डोनाल्ड ट्रंप के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने एक बार फिर भारत पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने भारत द्वारा रूस से तेल खरीदने को यूक्रेन युद्ध में सहायता बताया और कहा कि इससे रूसी युद्ध मशीन को वित्त मिलता है, जिससे लोग मारे जा रहे हैं। नवारो ने भारत के ऊंचे टैरिफ को अमेरिकी नौकरियों के नुकसान का कारण बताया।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Sep 6, 2025 14:52
Peter Navarro
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार पीटर नवारो (फोटो सोर्स- ANI)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्यापार वरिष्ठ सलाहकार पीटर नवारो ने भारत पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं और कड़ी निंदा की है। इसी बीच, अब एक बार फिर उन्होंने रूस से तेल खरीदने पर भारत की आलोचना की और कहा कि इससे रूस और यूक्रेन के लोग मारे जा रहे हैं। उनका कहना था कि भारत के टैरिफ से अमेरिकियों की नौकरियां खत्म हो रही हैं।

नवारो ने फिर भारत पर किया कटाक्ष

नवारो ने भारत पर कई बार कटाक्ष किए, साथ ही तंज कसे हैं। उन्होंने भारत को “क्रेमलिन की धुलाईघर” कहा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रूस में संघर्ष से ब्राह्मण मुनाफा कमा रहे हैं। अब नवारो ने सोशल मीडिया पर लिखा कि भारत के सबसे ऊंचे टैरिफ के कारण अमेरिकी नौकरियां खत्म हो रही हैं। भारत रूसी तेल को विशुद्ध रूप से लाभ कमाने के लिए खरीदता है, और उस राजस्व से रूसी युद्ध मशीन चलती है, जिससे यूक्रेनी और रूसी मारे जाते हैं।

---विज्ञापन---

उन्होंने आगे लिखा कि इससे अमेरिकी करदाताओं को अधिक भुगतान करना पड़ता है। भारत सच्चाई को नहीं संभाल सकता, और वामपंथी अमेरिकी फर्जी खबरें फैला रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति के सलाहकार नवारो ने यह टिप्पणी वाशिंगटन पोस्ट के एक लेख के जवाब में की, जिसमें दावा किया गया है कि अमेरिका की तरफ से भारत के लिए लगातार इस्तेमाल की जा रही भड़काऊ भाषा से संबंध और बिगड़ रहे हैं।

हालांकि डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अच्छा दोस्त बताया और कहा कि वह हमेशा ‘मोदी के मित्र रहेंगे’ और भारत-अमेरिका विशेष संबंधों को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है। अब यह अधिकारियों पर निर्भर है कि वे एक साथ मिलकर एक अंतिम व्यापार समझौता करें, जो दोनों देशों के लिए फायदेमंद हो। जवाब में प्रधानमंत्री ने अमेरिका और ट्रंप को धन्यवाद कहा और दोनों देशों को प्रमुख साझेदार बताया है।

यह भी पढ़ें : ‘जासूस थे डोनाल्ड ट्रंप’, अमेरिका के हाउस स्पीकर माइक जॉनसन का दावा, जेफरी एपस्टीन का मामला

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-अमेरिका संबंधों पर कहा था कि मैं मोदी के साथ हमेशा मित्र रहूंगा, वह एक महान प्रधानमंत्री हैं। भारत और अमेरिका के बीच एक विशेष संबंध है। इसमें चिंता की कोई बात नहीं है। इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा था कि जैसा कि आप जानते हैं, मेरी मोदी के साथ बहुत अच्छी बनती है। वह कुछ महीने पहले यहां आए थे, हम रोज गार्डन गए थे।

First published on: Sep 06, 2025 07:33 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.