---विज्ञापन---

दुनिया
live

LIVE Updates | US Election Results 2025: न्यूयॉर्क के मेयर बने जोहरान ममदानी, 20 लाख से ज्यादा ने की वोटिंग

US Mayoral Election Results 2025 LIVE Updates: भारतवंशी जोहरान ममदानी, पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो और कर्टिस स्लिवा में से न्यूयॉर्क का मेयर कौन बनेगा? इसका फैसला आज होगा, 9 बजे वोटिंग के बाद मतगणना शुरू होगी और 10 बजे के बाद परिणाम घोषित होंगे.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Nov 5, 2025 08:03
US Election Results 2025 New York Mayor
Credit- News 24 GFX

US Mayoral Election Results 2025 Live Updates: अमेरिका के सबसे बड़े शहर न्यूयॉर्क के मेयर चुनाव का रिजल्ट आज आएगा. वोटिंग जारी है, जो स्थानीय समयानुसार 9 बजे और भारतीय समयानुसार करीब 8 बजे खत्म होगी. वोटिंग खत्म होने के कुछ मिनट बाद मतगणना शुरू हो जाएगी. चुनावी नतीजों की घोषणा रात 10 बजे के बाद हो सकती है. रेस में 3 उम्मीदवार जोहरान ममदानी, एंड्रयू कुओमो और कर्टिस स्लिवा हैं. आइए न्यूयॉर्क मेयर चुनाव से जुड़े पल-पल के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News 24 के साथ…

08:05 (IST) 5 Nov 2025
US Election Results 2025 LIVE Updates: न्यूयॉर्क में मेयर बने जोहरान ममदानी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विरोध के बावजूद जोहरान ममदानी न्यूयॉर्क के मेयर बन गए हैं. उन्होंने पूर्व गवर्नर एंड्रयू क्युमुओ को हराया है. राष्ट्रपति ट्रंप ने एंड्रयू का समर्थन करते हुए ममदानी के पक्ष में वोट नहीं देने की अपील न्यूयॉर्क के लोगों से की थी.

07:52 (IST) 5 Nov 2025
US Election Results 2025 LIVE Updates: न्यूयॉर्क मेयर चुनाव मतदान खत्म

न्यूयॉर्क शहर में मेयर चुनने के लिए जारी मतदान समाप्त हो गया और करीब 20 लाख से ज्यादा लोगों ने मतदान किया है, जो 30 साल बाद सबसे ज्यादा वोटिंग है और मेयर बनने की रेस में भारतीय मूल की लेखिका मीरा नायर के बेटे जोहरान ममदानी सबसे आगे हैं.
07:30 (IST) 5 Nov 2025
US Election Results 2025 LIVE Updates: न्यू जर्सी, वर्जीनिया, ओहियो के चुनाव परिणाम

डेमोक्रेट्स के उम्मीदवारों ने न्यू जर्सी, वर्जीनिया और ओहियो में प्रमुख मुकाबले जीत लिए हैं. न्यू जर्सी में डेमोक्रेट मिकी शेरिल ने ट्रम्प समर्थित उम्मीदवार रिपब्लिकन जैक सियाटारेली को हराकर राज्य के अगले गवर्नर बनने का गौरव प्राप्त किया.

वर्जीनिया में, डेमोक्रेट एबिगेल स्पैनबर्गर ने रिपब्लिकन विनसम अर्ल-सियर्स को हराकर गवर्नर पद की दौड़ जीत ली और राज्य की पहली महिला गवर्नर बनीं. डेमोक्रेट गजाला हाशमी ने लेफ्टिनेंट गवर्नर का पद भी जीत लिया है.भारतीय मूल की हाशमी राज्यव्यापी पद पर निर्वाचित होने वाली पहली मुस्लिम महिला बनीं.

ओहायो में, सिनसिनाटी के मेयर आफताब पुरवाल ने उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के सौतेले भाई कोरी बोमन को हराकर पुनः चुनाव जीत लिया.

07:09 (IST) 5 Nov 2025
US Election Results 2025 LIVE Updates: न्यूयॉर्क में 49 लाख रजिस्टर्ड वोटर्स

न्यूयॉर्क सिटी बोर्ड ऑफ इलेक्शन्स ने बताया कि शहर में 49 लाख से ज्यादा पंजीकृत मतदाता हैं. करीब 20 लाख न्यूयॉर्कवासियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. 735000 मतदाताओं ने पहले और डाक से आए मतपत्रों के जरिए मतदान किया, जिसे मिलाकर अब तक लगभग 18.5 लाख वोट पड़ चुके हैं, जो 2021 में हुए अंतिम मतदान (11 लाख) से कहीं ज्यादा है, जब एरिक एडम्स ने श्री स्लिवा को हराया था. 1993 में रूडोल्फ डब्ल्यू. गिउलिआनी द्वारा डेविड एन. डिंकिन्स को हराने के बाद से अब सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है. तब लगभग 1.9 मिलियन लोगों ने मतदान किया था.

06:50 (IST) 5 Nov 2025
US Election Results 2025 LIVE Updates: 30 साल बाद हुआ सबसे ज्यादा मतदान

न्यूयॉर्क में मेयर चुनाव के लिए मतदान जारी है और भारतवंशी मीरा नायर के बेटे जोहरान ममदानी रेस में सबसे आगे हैं, शाम 6 बजे तक, लगभग 18.5 लाख लोगों वोट दे चुके हैं, जिनमें डाक से वोट देने वाले मतदाता भी शामिल हैं. वहीं साल 2025 का मतदान प्रतिशत पहले ही 2021 के मेयर चुनाव के कुल मतों से अधिक हो चुका है. पिछले 30 साल में पहली बार सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है और न्यूयॉर्क सिटी बोर्ड ऑफ इलेक्शन के अनुसार, अंतिम मतदान प्रतिशत में और वृद्धि होने की उम्मीद है.

06:30 (IST) 5 Nov 2025
US Election Results 2025 LIVE Updates: एक जनवरी 2026 को पद ग्रहण करेंगे

नया साल अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एक नए मेयर को लेकर आएगा, जिसके विजेता को 1 जनवरी 2026 को पद की शपथ दिलाई जाएगी. मेयर पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबला चल रहा है. डेमोक्रेट जोहरान ममदानी का मुकाबला स्वतंत्र उम्मीदवार एंड्रयू कुओमो और रिपब्लिकन कर्टिस स्लीवा से है. डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट पार्टी के प्रमुख उम्मीदवार ममदानी ने चुनाव में अपना दबदबा बनाए रखा है और अब तक चुनावी लहर उनके पक्ष में ही है.

First published on: Nov 05, 2025 06:28 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.