भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर ट्रंप प्रशासन की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। यूनाइटेड स्टेट्स सेक्रेटरी ऑफ द ट्रेजरी स्कॉट बेसेंट ने कहा कि हम भारत के बहुत करीब हैं और कई अन्य देशों की तुलना में भारत के साथ बातचीत करना आसान है। ANI की रिपोर्ट के अनुसार बेसेंट ने कहा कि भारत के टैरिफ बहुत अधिक हैं। प्रत्यक्ष टैरिफ का सामना करना बहुत आसान होता है, हम लोग दशकों से किए गए अनुचित व्यापार सौदों का सामना कर रहे हैं। गैर टैरिफ व्यापार को लेकर उठाए गए कदम भ्रामक भी साबित हो सकते हैं। उनका आसानी से पता भी नहीं लगाया जा सकता। भारत जैसे देशों ने जो टैरिफ लागू किए हैं, उनसे बातचीत करना बहुत आसान है। बेसेंट के अनुसार उनको लगता है कि भारतीय वार्ता अच्छी तरह से आगे बढ़ रही है।
सकारात्मक तरीके से हो रही बातचीत
टैरिफ विवाद के बीच अमेरिकी ट्रेजरी सचिव बेसेंट के बयान के बाद बड़ा संकेत मिला है। भारत उन देशों में शामिल होगा, जो अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौता साइन करेगा। बेसेंट ने सीएनबीसी को दिए साक्षात्कार में माना कि भारत के साथ अमेरिका की बातचीत सकारात्मक रूप से आगे बढ़ी है। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में परस्पर टैरिफ को टालने के लिए तेजी से नए समझौतों की ओर बढ़ रहा है।
#WATCH | Washington, DC | United States Secretary of the Treasury, Scott Bessent says, “We are very close on India and it is easier to negotiate with India than many other countries because they have very high tariffs…So it is much easier to confront the direct tariffs as we go… pic.twitter.com/wAKNH9YbB4
— ANI (@ANI) April 29, 2025
---विज्ञापन---
जेडी वेंस के दौरे का जिक्र
स्कॉट बेसेंट ने कहा कि पिछले सप्ताह ही अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भारत का दौरा किया है। इस दौरान भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर बातचीत हुई है। यही नहीं, भारत के साथ अमेरिका के 15-18 व्यापारिक समझौतों पर बातचीत चल रही है। उनको यकीन है कि बातचीत पूरी होगी और इसके अच्छे नतीजे सामने आएंगे। बेसेंट का बयान उस समय आया है, जब ट्रंप सभी व्यापारिक साथियों पर 10 फीसदी बेसलाइन टैरिफ लागू कर चुके हैं। चीन और हॉन्गकॉन्ग को छोड़कर टैरिफ में बाकी देशों को 90 दिन की छूट दी गई है।
यह भी पढ़ें:राजनीति में उतरेंगे शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब, इस सीट से मांगा टिकट; RJD के सामने चुनौतियां क्या?
यह भी पढ़ें:‘पाकिस्तान के प्रवक्ता…’, सपा पर भड़के योगी आदित्यनाथ, पहलगाम आतंकी हमले को लेकर दे डाली ये नसीहत