---विज्ञापन---

‘ये कला के टुकड़े नहीं, भारतीय विरासत है…’, US ने निभाया PM मोदी से किया वादा, 105 मूर्तियां-कलाकृतियां लौटाई

Trafficked Antiquities: अमेरिका ने पीएम मोदी से किया वादा एक महीने के भीतर सोमवार को निभा दिया। चोरी-तस्करी कर अमेरिका पहुंची देवी-देवताओं की मूर्तियों और कलाकृतियों को भारत के हैंडओवर किया है। इसके लिए न्यूयॉर्क में भारतीय वाणिज्य दूतावास में एक समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान 105 पुरावशेषों को लौटाया गया। इन पुरावशेषों को […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Jul 19, 2023 12:53
Share :
US-India, Trafficked Antiquities, Indian Consulate, New York, Taranjit Singh Sandhu, PM Narendra Modi, Joe Biden
Trafficked Antiquities

Trafficked Antiquities: अमेरिका ने पीएम मोदी से किया वादा एक महीने के भीतर सोमवार को निभा दिया। चोरी-तस्करी कर अमेरिका पहुंची देवी-देवताओं की मूर्तियों और कलाकृतियों को भारत के हैंडओवर किया है। इसके लिए न्यूयॉर्क में भारतीय वाणिज्य दूतावास में एक समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान 105 पुरावशेषों को लौटाया गया। इन पुरावशेषों को जल्द भारत लाया जाएगा।

लगभग 50 कलाकृतियां हिंदू धर्म, जैन धर्म और इस्लाम से जुड़ी हैं। बाकी सांस्कृतिक महत्व की हैं। भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने कहा कि भारत के लोगों के लिए ये सिर्फ कला के टुकड़े नहीं बल्कि उनकी जीवित विरासत और संस्कृति का हिस्सा हैं।

---विज्ञापन---

तरनजीत सिंह संधू अमेरिकी पक्ष का जताया आभार

पुरावशेषों को लौटाए जाने पर समारोह में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने अमेरिकी पक्ष, विशेष रूप से मैनहट्टन जिला अटॉर्नी, एल्विन ब्रैग और उनकी तस्करी विरोधी इकाई और होमलैंड सुरक्षा जांच टीम को उनके शानदार सहयोग और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।

यह भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: सेना ने घुसपैठ कर रहे दो आतंकियों को किया ढेर, हथियारों का जखीरा बरामद

तरनजीत सिंह संधू ने कहा कि भारत के लोगों के लिए, ये सिर्फ कला के टुकड़े नहीं बल्कि उनकी जीवित विरासत और संस्कृति का हिस्सा हैं।

पीएम मोदी ने किया था यह ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून में अमेरिका के दौरे पर थे। दौरे के अंतिम दिन पीएम मोदी कैनेडी सेंटर पहुंचे। जहां उन्होंने यूएस-इंडिया स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फोरम (USISPF) कार्यक्रम को संबोधित किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत की 100 से ज़्यादा पुरानी मुर्तियां जो हमारे यहां से चोरी हुई थीं, उसे लौटाने का फैसला लिया गया है। यह पुरातन वस्तुएं वर्षों पहले अलग-अलग तरीकों से अंतरर्राष्ट्रीय बाजार में पहुंच गई थी। इसे लौटाने के लिए मैं अमेरिकी सरकार का विशेष रूप से आभार व्यक्त करता हूं।

यह भी पढ़ें: PM Modi in UAE: अबूधाबी में प्रधानमंत्री ने क्राउन प्रिंस जायद से की मुलाकात, बुर्ज खलीफा पर तिरंगा और मोदी की तस्वीर

पीएम मोदी ने कहा कि किसी दूसरे देश की भावनाओं का सम्मान करने से दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूती देते हैं। पिछली बार भी मुझे बहुत सी ऐतिहासिक चीजें लौटाई गई थीं। मैं दुनिया में जहां भी जाता हूं वहां के लोगों को लगता है ये सही व्यक्ति है, इसे सुपुर्द करो। सही जगह लेकर जाएगा।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jul 17, 2023 10:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें