US Tennessee Factory Blast: अमेरिका में टेनेसी स्थित सैन्य विस्फोटक संयंत्र में भयंकर विस्फोट होने से कई लोगों की मौत होने की आशंका है. करीब 19 लोगों के लापता होने की खबर है, जिनका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है. बता दें कि टेनेसी की राजधानी नैशविल से करीब एक घंटे की दूरी पर दक्षिण में बकस्नॉर्ट इलाके में सैन्य विस्फोटक बनाने वाली फैक्ट्री है, जिसमें बीती रात जोरदार धमाका हुआ. धमाके की पष्टि स्थानीय प्रशासन ने भी की है.
Massive Blast Near Nashville: At least 19 people are missing and feared dead after an explosion at a Tennessee bomb factory, Accurate Energetic Systems, that produces munitions for the military.
📡 What We Know: Facility located 60 miles from Nashville is the site of a declared… pic.twitter.com/rKwRlFh0MD---विज्ञापन---— John Cremeans (@JohnCremeansX) October 10, 2025
फैक्ट्री में बनाए जाते थे ये प्रोडक्ट
बता दें कि यह फैक्ट्री ‘एक्यूरेट एनर्जेटिक सिस्टम्स’ की है, जो डिफेंस, एयरोस्पेस और डेमोलिशन से जुड़े प्रोडक्ट्स बनाती है. स्थानीय प्रशासन अधिकारी क्रिस डेविस ने बताया कि जो लोग फैक्ट्री में काम कर रहे थे, वे लापता हैं और उनके परिजन मौके पर जुटे हैं. फैक्ट्री में धमाके के बाद आस-पास के इलाकों में हड़कंप भी मचा हुआ है, क्योंकि फैक्ट्री में रखे केमिकल के जलने से उठने वाला धुंआ जानलेवा साबित हो सकता है, इसलिए लोग घरों में कैद हो गए हैं.
स्थानीय प्रशासन का कहना है कि बचाव टीमें मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं. सोशल मीडिया पर फैक्ट्री में विस्फोट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो डोरबेल कैमरे के वीडियो में कैप्चर हुआ था, जिसमें धमाके की तेज आवाजें सुनी जा सकती हैं, क्योंकि एक के बाद एक कई धमाके हुए. फैक्ट्री के आस-पास रहने वाले एक शख्स गेंट्री स्टोवर ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि एक बार लगा मानो मेरा ही घर गिर गया हो, बाहर नजारा देखा तो चौंक गया.
⚠️ WARNING: This post contains graphic descriptions of a mass casualty event.
— True Crime Updates (@TrueCrimeUpdat) October 11, 2025
BREAKING: Multiple people are feared dead & at least 19 employees are unaccounted for after a massive explosion ripped through a military "bomb factory" in Tennessee.
The enormous blast occurred… pic.twitter.com/HV4VkzEvL7
पीड़ितों के परिजनों से मिले सांसद
शख्स ने बताया कि सोशल मीडिया पर धमाके के बाद की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं, जिनमें जली हुई कारें, मलबा और धुएं के गुबार देखे जा सकते हैं. फैक्ट्री की इमारत बुरी तरह डैमेज हो चुकी है और टेनेसी के सांसद स्कॉट डेजारले ने लापता कर्मचारियों और उनके परिवारों से मुलाकात करके उन्हें सांत्वना दी. उनके अपनों की सलामती के लिए प्रार्थना करने की अपील की. उन्होंने एक्स पर लिखा कि कृपया पीड़ितों और राहत कार्य कर रहे लोगों के लिए दुआएं मांगें.
बता दें कि फैक्ट्री में धमाका तब हुआ, जब हर रोज की तरह फैक्ट्री में काम किया जा रहा था कि अचानक धमाका हो गया, हालांकि धमाका क्यों हुआ? इसकी वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन कंपनी को नुकसान काफी उठाना पड़ा है. वहीं किसी भी वर्कर के जिंदा बचने की उम्मीद नहीं है.