---विज्ञापन---

दुनिया

अमेरिका में भयंकर विस्फोट से कई लोगों की मौत होने की आशंका, सैन्य विस्फोटक बनाए जाते थे फैक्ट्री में

US Tennessee Factory Blast: अमेरिका में एक फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हुआ और मौके पर काम कर रहे लोग लापता हो गए, जिनका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है. हालांकि बचाव अभियान जारी है, लेकिन किसी के भी जिंदा बचने की उम्मीद न के बराबर है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Oct 11, 2025 09:01
Factory Blast
धमाके के बाद धुंआ और जहरीली गैसों के कारण हड़कंप मच गया है.

US Tennessee Factory Blast: अमेरिका में टेनेसी स्थित सैन्य विस्फोटक संयंत्र में भयंकर विस्फोट होने से कई लोगों की मौत होने की आशंका है. करीब 19 लोगों के लापता होने की खबर है, जिनका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है. बता दें कि टेनेसी की राजधानी नैशविल से करीब एक घंटे की दूरी पर दक्षिण में बकस्नॉर्ट इलाके में सैन्य विस्फोटक बनाने वाली फैक्ट्री है, जिसमें बीती रात जोरदार धमाका हुआ. धमाके की पष्टि स्थानीय प्रशासन ने भी की है.

फैक्ट्री में बनाए जाते थे ये प्रोडक्ट

बता दें कि यह फैक्ट्री ‘एक्यूरेट एनर्जेटिक सिस्टम्स’ की है, जो डिफेंस, एयरोस्पेस और डेमोलिशन से जुड़े प्रोडक्ट्स बनाती है. स्थानीय प्रशासन अधिकारी क्रिस डेविस ने बताया कि जो लोग फैक्ट्री में काम कर रहे थे, वे लापता हैं और उनके परिजन मौके पर जुटे हैं. फैक्ट्री में धमाके के बाद आस-पास के इलाकों में हड़कंप भी मचा हुआ है, क्योंकि फैक्ट्री में रखे केमिकल के जलने से उठने वाला धुंआ जानलेवा साबित हो सकता है, इसलिए लोग घरों में कैद हो गए हैं.

स्थानीय प्रशासन का कहना है कि बचाव टीमें मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं. सोशल मीडिया पर फैक्ट्री में विस्फोट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो डोरबेल कैमरे के वीडियो में कैप्चर हुआ था, जिसमें धमाके की तेज आवाजें सुनी जा सकती हैं, क्योंकि एक के बाद एक कई धमाके हुए. फैक्ट्री के आस-पास रहने वाले एक शख्स गेंट्री स्टोवर ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि एक बार लगा मानो मेरा ही घर गिर गया हो, बाहर नजारा देखा तो चौंक गया.

---विज्ञापन---

पीड़ितों के परिजनों से मिले सांसद

शख्स ने बताया कि सोशल मीडिया पर धमाके के बाद की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं, जिनमें जली हुई कारें, मलबा और धुएं के गुबार देखे जा सकते हैं. फैक्ट्री की इमारत बुरी तरह डैमेज हो चुकी है और टेनेसी के सांसद स्कॉट डेजारले ने लापता कर्मचारियों और उनके परिवारों से मुलाकात करके उन्हें सांत्वना दी. उनके अपनों की सलामती के लिए प्रार्थना करने की अपील की. उन्होंने एक्स पर लिखा कि कृपया पीड़ितों और राहत कार्य कर रहे लोगों के लिए दुआएं मांगें.

बता दें कि फैक्ट्री में धमाका तब हुआ, जब हर रोज की तरह फैक्ट्री में काम किया जा रहा था कि अचानक धमाका हो गया, हालांकि धमाका क्यों हुआ? इसकी वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन कंपनी को नुकसान काफी उठाना पड़ा है. वहीं किसी भी वर्कर के जिंदा बचने की उम्मीद नहीं है.

First published on: Oct 11, 2025 08:58 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.