---विज्ञापन---

क्‍या यूक्रेन में होगा तख्‍तापलट? पुत‍िन से लड़ रहे जेलेंस्‍की के ख‍िलाफ बगावत पर उतरे सेना के टॉप जनरल

Ukraine Russia War News: यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने अपने जनरल Gen Valerii Zaluzhnyi से पद से हटने का निर्देश दिया है। लेकिन उन्होंने ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jan 31, 2024 13:45
Share :
Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy
वलोडिमिर जेलेंस्की

Ukraine Russia War News: यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध के दौरान क्‍या यूक्रेन में तख्‍तापलट होने वाला है? क्या राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) के टॉप जनरल ही उनसे बगावत कर सकते हैं? दोनों देशों में टेंशन के बीच यूक्रेन में ऐसी खबरें चल रही हैं। दरअसल, कुछ दिन पूर्व ही जेलेंस्की ने पहले अपनी अर्जित आय की डिटेल सार्वजनिक की। फिर इसके बाद राष्ट्रपति ने यूक्रेन में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ा अभियान शुरू किया है। उनका कहना था कि इससे देश में पारदर्शिता बढ़ेगी और भ्रष्टाचार पर लगाम कसने में मदद मिलेगी। आइए आपको हालिए वह सब घटनाक्रम बताते हैं जिससे यूक्रेन के बिगड़ते हालत के संकेत मिल रहे हैं।

Gen Valerii Zaluzhnyi से पद से हटने का निर्देश

जानकारी के अनुसार वलोडिमिर जेलेंस्की ने अपने जनरल Gen Valerii Zaluzhnyi से पद से हटने का निर्देश दिया है। लेकिन उन्होंने ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया। जबकि राष्ट्रपति ने उन्हें न हटने पर बर्खास्त करने तक की धमकी दी। बता दें Zaluzhnyi यूक्रेन में काफी फेमस हैं और वह लंबे समय से यूक्रेनी सेना में जनरल पद पर हैं। जानकारी के अनुसार इससे पहले भी जेलेंस्‍की अपनी सेना के जनरल के इस्‍तीफे ले चुके हैं।

सेना अधिकारियों ने किया 332 करोड़ रुपये का गबन

हाल ही में यूक्रेन के सैन्य अधिकारियों द्वारा करीब 332 करोड़ रुपये (40 मिलियन डॉलर) गबन करने का मामला सामने आया है। यह पैसा सेना के अधिकारियों द्वारा युद्ध के लिए गोला-बारूद खरीदने के लिए एक कंपनी को दिए गए। जानकारी के अनुसार सरकार के खाते से तो पैसा चला गया था, लेकिन यूक्रेन को आज तक हथियार नहीं प्राप्त हुए। जांच के बाद यूक्रेन की सिक्योरिटी सर्विस ने मामले में सेना के एक अधिकारी को हिरासत में लिया था। वहीं, पांच अन्य अधिकारियों को को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इन सब से देश में सेना के टॉप जनरल द्वारा देश में तख्तापलट की चर्चाएं गर्म हैं।

First published on: Jan 31, 2024 01:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें