UK Crime: थ्रीडी प्रिंटर का इस्तेमाल कर एक आदमी ने घर पर ही हथियार बनाने शुरू कर दिए। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। कोर्ट ने उसे दोषी मानते हुए 11 साल 3 महीने जेल की सजा सुनाई गई है। मामला यूके के बर्टन ऑन ट्रेंट का है। आरोपी 60 साल का डायोन मैथ्यूज था। जिसे जेल भेज दिया गया है। उसे 9 मई को स्टैफोर्ड क्राउन कोर्ट में सजा सुनाई गई। आरोपी 10 साल बाद आजाद होगा, क्योंकि 1 साल 3 महीने वह जेल में रह चुका है। आरोपी ने थ्रीडी प्रिंटर की मदद से घर पर ही बंदूकें बनानी शुरू कर दी थी। मैथ्यूज ने माना कि उसने घर पर प्रिंटर की मदद से एफजीसी-9 के नाम से जानी जाने वाली 4 हाइब्रिड सेमी ऑटोमैटिक राइफलें बनाई थीं। घरेलू 9 एमएम गोला बारूद रखने के मामले में भी उसे 1 साल की सजा सुनाई गई है, जो दूसरी सजा के साथ तय अवधि में ही मानी जाएगी।
Man jailed for 10 years after using 3D printer to make guns at homehttps://t.co/uLYK1VzGZJ
---विज्ञापन---— Art Hostage (@ArtHostage) May 17, 2024
आरोपी को 288 यूरो (26138 रुपये) का जुर्माना देने के भी आदेश दिए गए हैं। आरोपी के खिलाफ अलग-अलग 4 मामलों में सजा सुनाई गई है। उसने पिछले साल अक्टूबर में कोर्ट के सामने बिना प्रमाण पत्रों के हथियार बनाने की बात कबूल की थी। 10 जुलाई 2022 को मामला सामने आया था। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक आदमी बर्टन ऑन ट्रेंट में गन के साथ वेटमोर रोड पर देखा गया है। स्टैफोर्डशायर पुलिस ने तुरंत रेड कर उसे दबोच लिया था। पुलिस को तलाशी में आरोपी के पास से 2 गन मिली थीं। आरोपी 60 साल का मैथ्यूज था। जिसके बाद पुलिस ने उसके घर रेड की थी। वहां से पुलिस को दो बंदूकें, 9एमएम की 800 गोलियां मिली थीं।
आरोपी ने पुलिस के सामने कबूला था गुनाह
सीआईडी साउथ के डिटेक्टिव कॉन्स्टेबल जैक जोन्स ने बताया था कि आरोपी ने थ्रीडी प्रिंटर की मदद से हथियार बनाए। ये बात पुलिस के सामने कबूल की थी। हथियार बनाने के लिए सभी चीजों की खरीद ऑनलाइन की गई थी। ब्रिटेन में बिना परमिशन हथियार बनाना कानूनी जुर्म है। जिसके तहत उसको सजा दी गई है। इंग्लैंड में पिछले कई दिनों में इस तरह के हथियारों की भारी बरामदगी हुई है। स्कॉटलैंड पुलिस ने 3 ऐसे लोगों को अरेस्ट किया है, जो थ्रीडी प्रिंटरों की मदद से हथियार बनाते थे। पुलिस का मानना है कि ऐसे लोग आतंकी साजिश में शामिल हो सकते हैं। जिनकी जांच हो रही है।