---विज्ञापन---

Turkey Earthquake Update: तुर्की में 2 दिनों में भूकंप का चौथा झटका; दहशत में लोग, रेस्क्यू में मौसम बन रहा विलेन

Turkey Earthquake Update: तुर्की में दो दिनों में भूकंप का चौथा झटका लगा है। मंगलवार को यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई। बता दें कि इससे पहले तुर्की में सोमवार को भूकंप के तीन तेज झटके लगे थे। तुर्की और सीरिया में सोमवार को 7.8, […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Feb 7, 2023 12:13
Share :
Turkey Earthquake

Turkey Earthquake Update: तुर्की में दो दिनों में भूकंप का चौथा झटका लगा है। मंगलवार को यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई। बता दें कि इससे पहले तुर्की में सोमवार को भूकंप के तीन तेज झटके लगे थे।

तुर्की और सीरिया में सोमवार को 7.8, 7.6 और 6.0 तीव्रता के लगातार तीन विनाशकारी भूकंप आए। सबसे पहले 7.8 तीव्रता का भूकंप सोमवार तड़के 04:17 बजे आया। इसकी गहराई जमीन से 17.9 किलोमीटर अंदर थी। भूकंप का केंद्र गाजियांटेप के पास था, जो सीरिया बॉर्डर से 90 किलोमीटर दूर है।

---विज्ञापन---

A man searches for people in a destroyed building in Adana, Turkey, Monday, Feb. 6, 2023. A powerful quake has knocked down multiple buildings in southeast Turkey and Syria and many casualties are feared. (AP Photo/Khalil Hamra)

इसके बाद 7.5 तीव्रता का दूसरा और 6.0 तीव्रता का तीसरा झटका लगा। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार लेबनान, जॉर्डन, इजराइल, मिस्र और सीरिया समेत कई पड़ोसी देशों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

---विज्ञापन---

और पढ़िएJammu Kashmir: रामबन में ढहे तीन मकान, महिला बोली- अब हम कहां जाएंगे? भूस्खलन की बताई ये वजह…

भूकंप में अब तक 4360 लोगों की मौत

तुर्की के अधिकारियों के अनुसार, तुर्की के 10 जिलों में कम से कम 2,379 लोग मारे गए और लगभग 15,000 घायल हुए। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सीरिया में मरने वालों की संख्या बढ़कर 656 हो गई है, जबकि करीब 1,400 लोग घायल हुए हैं। वहीं, विद्रोहियों के कब्जे वाले उत्तर पश्चिम में कम से कम 450 लोग मारे गए, जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए हैं।

A young women removes debris from a destroyed building as she searches for people with emergency teams in Gaziantep, Turkey, Monday, Feb. 6, 2023. A powerful quake has knocked down multiple buildings in southeast Turkey and Syria and many casualties are feared. (AP Photo/Mustafa Karali)

और पढ़िए –Turkey Earthquake Update: WHO का दावा- तुर्की और सीरिया में मृतकों की संख्या 20 हजार से अधिक हो सकती है

राहत बचाव कार्य के बीच मौसम बना विलेन

तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका के अनुसार, मौसम राहत बचाव कार्य में जुटी टीमों के लिए चुनौतियां पैदा कर रहा है। कोका ने कहा, “मौसम की स्थिति और आपदा की भयावहता के कारण हमारी टीमों के लिए इस क्षेत्र में पहुंचना मुश्किल हो गया है।” यूनिसेफ ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा, “भारी बर्फीले तूफान ने हाल ही में सीरिया और तुर्की के कुछ हिस्सों को भी प्रभावित किया है।”

और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Om Pratap

First published on: Feb 07, 2023 10:54 AM
संबंधित खबरें