तुर्की के अधिकारियों के अनुसार, तुर्की के 10 जिलों में कम से कम 2,379 लोग मारे गए और लगभग 15,000 घायल हुए। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सीरिया में मरने वालों की संख्या बढ़कर 656 हो गई है, जबकि करीब 1,400 लोग घायल हुए हैं। वहीं, विद्रोहियों के कब्जे वाले उत्तर पश्चिम में कम से कम 450 लोग मारे गए, जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए हैं।
Turkey Earthquake Update: तुर्की में दो दिनों में भूकंप का चौथा झटका लगा है। मंगलवार को यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई। बता दें कि इससे पहले तुर्की में सोमवार को भूकंप के तीन तेज झटके लगे थे।
तुर्की और सीरिया में सोमवार को 7.8, 7.6 और 6.0 तीव्रता के लगातार तीन विनाशकारी भूकंप आए। सबसे पहले 7.8 तीव्रता का भूकंप सोमवार तड़के 04:17 बजे आया। इसकी गहराई जमीन से 17.9 किलोमीटर अंदर थी। भूकंप का केंद्र गाजियांटेप के पास था, जो सीरिया बॉर्डर से 90 किलोमीटर दूर है।
इसके बाद 7.5 तीव्रता का दूसरा और 6.0 तीव्रता का तीसरा झटका लगा। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार लेबनान, जॉर्डन, इजराइल, मिस्र और सीरिया समेत कई पड़ोसी देशों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
और पढ़िए –Jammu Kashmir: रामबन में ढहे तीन मकान, महिला बोली- अब हम कहां जाएंगे? भूस्खलन की बताई ये वजह…