---विज्ञापन---

Turkey Earthquake Update: भूकंप ने 4000 से ज्यादा लोगों को मौत की नींद सुलाया, अब मलबे के पहाड़ों में जीवन की तलाश

Turkey Earthquake Update: 7.8 तीव्रता के भूकंप से तबाह तुर्की और सीरिया में अब तक 4000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। बचाव और राहतकर्मियों समेत स्थानीय लोग मलबे में अब जीवन की तलाश कर रहे हैं। कई ऐसी बिल्डिंग हैं जहां मलबे में लोगों के फंसे होने की आशंका है। ---विज्ञापन--- आशंका […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Feb 7, 2023 12:13
Share :
Turkey Earthquake

Turkey Earthquake Update: 7.8 तीव्रता के भूकंप से तबाह तुर्की और सीरिया में अब तक 4000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। बचाव और राहतकर्मियों समेत स्थानीय लोग मलबे में अब जीवन की तलाश कर रहे हैं। कई ऐसी बिल्डिंग हैं जहां मलबे में लोगों के फंसे होने की आशंका है।

Syrian Civil Defense workers and security forces search through the wreckage of collapsed buildings, in Aleppo, Syria, Monday, Feb. 6, 2023. A powerful earthquake rocked wide swaths of Turkey and neighboring Syria on Monday, toppling hundreds of buildings and killing and injuring thousands of people. (AP Photo/Omar Sanadiki)

---विज्ञापन---

आशंका है कि सोमवार सुबह आए भूकंप से मरने वालों की संख्या में अभी और बढ़ोतरी हो सकती है। बचावकर्मियों के मुताबिक, वे धातु और कंक्रीट के मलबों के बीच लगातार जीवित बचे लोगों की तलाश कर रहे हैं। कई जगहों पर मलबे के पहाड़ों के भीतर फंसे लोगों को निकाला भी गया है, जबकि कई ऐसे लोग हैं जो बुरी तरह से मलबे में फंसे हैं।

और पढ़िए –चिली के जंगलों में लगी आग में कम से कम 23 लोगों की मौत, 979 हुए घायल

---विज्ञापन---

Men search for people among the debris in a destroyed building in Adana, Turkey, Monday, Feb. 6, 2023. A powerful quake has knocked down multiple buildings in southeast Turkey and Syria and many casualties are feared. (AP Photo/Khalil Hamra)

तुर्की में 7 दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा

तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने सात दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। उधर, भूकंप के बाद लोगों को अब खाने-पीने समेत रहने और अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि तुर्की और सीरिया में बेघर हुए हजारों लोग आसमान के नीचे ठंड का भी सामना कर रहे हैं।

Emergency team members and others search for people in a destroyed building in Adana, Turkey, Monday, Feb. 6, 2023. A powerful earthquake has knocked down multiple buildings in southeast Turkey and Syria and many casualties are feared. (AP Photo/Khalil Hamra)

भूकंप के केंद्र से लगभग 33 किलोमीटर (20 मील) की दूरी पर राजधानी गजियांटेप के तुर्की शहर में लोगों ने शॉपिंग मॉल, स्टेडियम, मस्जिद और सामुदायिक केंद्रों में शरण ली है। तुर्की के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारी ओरहान तातार के अनुसार, 10 शहरों में 7,800 से अधिक लोगों को बचाया गया है।

Rescue workers and medics carry a young woman they have rescued from the debris of a collapsed building in Sanliurfa, southern Turkey, late Monday, Feb. 6, 2023. Rescuers in Turkey and war-ravaged Syria searched through the frigid night into Tuesday, hoping to pull more survivors from the rubble after a powerful earthquake. (IHA via AP)

चंद सेकंड में जमींदोज हो गईं इमारतें

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तुर्की के शहर सानलिउर्फा में भूकंप के बाद कुछ इमारते चंद सेकंड में जमींदोज हो गईं। सीरिया के अलेप्पो और हमा शहरों से लेकर तुर्की के दियारबाकिर तक करीब 330 किलोमीटर (200 मील) से अधिक तक फैले एक विस्तृत क्षेत्र में हजारों इमारतों के ढहने की सूचना है।

A man searches for people in the rubble of a destroyed building in Gaziantep, Turkey, Monday, Feb. 6, 2023. A powerful quake has knocked down multiple buildings in southeast Turkey and Syria and many casualties are feared. (AP Photo/Mustafa Karali)

अधिकारियों ने कहा कि अकेले तुर्की में 5,600 से अधिक इमारतें नष्ट हो गईं हैं। इनमें अस्पताल भी शामिल हैं। संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि उत्तर-पश्चिमी सीरिया में 224 इमारतें नष्ट हो गईं और कम से कम 325 क्षतिग्रस्त हो गईं।

A man carries the body of an earthquake victim in the Besnia village near the Turkish border, Idlib province, Syria, Monday, Feb. 6, 2023. A powerful earthquake has caused significant damage in southeast Turkey and Syria and many casualties are feared. Damage was reported across several Turkish provinces, and rescue teams were being sent from around the country. (AP Photo/Ghaith Alsayed)

जो बचे वो बोले- भगवान ने दूसरा जीवन दिया

तुर्की और सीरिया में मलबे के पहाड़ों से कुछ जिंदगियां बची भी हैं। इदलिब के एक अस्पताल में ओसामा अब्देल हमीद ने कहा कि उनके पड़ोस में भूकंप के झटकों से चार मंजिला इमारत गिर गई जिससे अधिकतर पड़ोसियों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि भूकंप के झटकों के बाद वे बाहर की ओर भागने लगे तो उनके ऊपर एक लकड़ी का दरवाजा गिर गया। किसी तरह मुझे वहां से लोगों ने निकला। मुझे भगवना ने नया जीवन दिया है।

A man tries to identify the bodies of earthquake victims recovered outside a hospital, in Aleppo, Syria, Monday, Feb. 6, 2023. A powerful earthquake rocked wide swaths of Turkey and neighboring Syria on Monday, toppling hundreds of buildings and killing and injuring thousands of people. (AP Photo/Omar Sanadiki)

वहीं, तुर्की सीमा से सटे मलबे के पहाड़ों में सीरियाई विद्रोहियों के कब्जे वाले शहर अज़मरीन में कंबल में लिपटे कई मृत बच्चों के शवों को अस्पताल लाया गया। तुर्की के कहामनमारस में बचावकर्मियों ने मलबे से कुछ बच्चों को जिंदा निकाला गया है।

और पढ़िए Turkey Earthquake Update: भूकंप ने 4000 से ज्यादा लोगों को मौत की नींद सुलाया, अब मलबे के पहाड़ों में जीवन की तलाश

People and emergency teams search for people in the rubble in a destroyed building in Gaziantep, Turkey, Monday, Feb. 6, 2023. A powerful quake has knocked down multiple buildings in southeast Turkey and Syria and many casualties are feared. (AP Photo/Mustafa Karali)

तुर्की के अधिकारियों के अनुसार, तुर्की के 10 जिलों में कम से कम 2,379 लोग मारे गए और लगभग 15,000 घायल हुए। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सीरिया के सरकारी कब्जे वाले इलाकों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 656 हो गई है, जबकि करीब 1,400 लोग घायल हुए हैं। वहीं, विद्रोहियों के कब्जे वाले उत्तर पश्चिम में कम से कम 450 लोग मारे गए, जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए हैं।

और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Feb 07, 2023 08:24 AM
संबंधित खबरें