Trump Tariff News: अमेरिका की राजनीति में नया मोड आया है. दरअसल, सीनेट (ऊपरी सदन) ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ लगाने की शक्तियों को सीमित करने के पक्ष में मत दिया है. इस प्रस्ताव के पक्ष में 50 मत पड़े, जबकि 46 सांसदों ने इसका विरोध किया है. मगर सबसे ज्यादा हैरानी की बात यह है कि ट्रंप की ही रिपब्लिकन पार्टी के कई सांसदों ने पार्टी लाइन तोड़कर राष्ट्रपति के खिलाफ वोट दे दिया है.
Senate का यह फैसला महत्वपूर्ण
यह फैसला उस समय आया है जब अमेरिका में व्यापार नीतियों और अंतरराष्ट्रीय समझौतों को लेकर सत्ता पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. सीनेट का यह कदम राष्ट्रपति की व्यापारिक स्वायत्तता को सीमित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण हो सकता है. इसे राजनीतिक संदेश भी माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें- सऊदी अरब जाना हुआ आसान, लॉन्च हुआ डिजिटल KSA Visa Platform, मिनटों में मिलेगा वीजा
प्रतिनिधि सभा को भेजा जाएगा प्रस्ताव
सीनेट द्वारा पारित किए गए इस प्रस्ताव को अब प्रतिनिधि सभा को भेजा जाएगा. वहां इसे कानून का रूप दिए जाने के लिए बहस और मतदान की प्रक्रिया से गुजरना होगा. अगर यह प्रस्ताव पारित हो जाता है, तो भविष्य में राष्ट्रपति किसी देश या क्षेत्र पर एकतरफा टैरिफ लगाने से पहले कांग्रेस की मंजूरी लेने के लिए बाध्य होंगे.
अमेरिकी सीनेट का यह फैसला ट्रंप प्रशासन की आर्थिक नीतियों पर बढ़ती असहमति और कांग्रेस की भूमिका को फिर से मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें-रूस ने यूक्रेन के पावर ग्रिड पर फिर हमला किया, 3 की मौत, पूरे देश में बिजली संकट


 
 










