डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन से बातचीत सफल होने के बाद ही भारत पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने की बात कही थी। 7 अगस्त से 25 फीसदी टैरिफ लागू हो चुका है और 25 फीसदी के लिए 27 अगस्त का समय दिया गया है। चूंकि ट्रंप इस मीटिंग को असफल नहीं मान रहे हैं, तो देखना होगा कि भारत पर अतिरिक्त टैरिफ लागू होता है कि नहीं।
Trump-Putin Meeting: रूस और यूक्रेन की जंग सालों से जारी है। इस जंग को रोकने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ने शांति वार्ता के लिए पुतिन से मुलाकात की। इस मीटिंग पर पूरी दुनिया की नजरें थीं। अलास्का में जिस तरह से पुतिन का स्वागत किया गया, उससे कई जगह पर नाराजगी भी देखने को मिल रही है। अब आने वाले समय में पुतिन-ट्रंप के साथ यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की भी मुलाकात होने की जानकारी सामने आ रही है। तीनों नेताओं की मुलाकात के लिए 22 अगस्त का दिन बताया जा रहा है। वहीं, आज डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की मीटिंगTrump-Putin Meeting LIVE Updates: व्हाइट हाउस में होगी डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की की मीटिंग व्हाइट हाउस में होगी। मुलाकात से जुड़े बड़े अपडेट्स जानने के लिए जुड़े रहिए न्यूज24 के साथ…
ये भी पढ़ें: रूस-यूक्रेन जंग में सीजफायर नहीं… लेकिन फ्रीज करने को तैयार पुतिन, ट्रंप की बातचीत का क्या निकला नतीजा?
रूसी टैब्लॉयड मॉस्कोव्स्की कोम्सोमोलत्स की वेबसाइट पर एक रिपोर्ट सामने आई। इसमें बताया गया कि 'ट्रंप और पुतिन की मुलाकात एकदम से खत्म हो गई। रोपोर्ट में दोनों नेताओं को लेकर कहा गया कि उन्होंने साथ में डिनर भी नहीं किया।
डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन की मुलाकात को लेकर आलोचना भी की जा रही है। दरअसल, जिस तरह से पुतिन के लिए अमेरिकी सैनिकों ने रेड कार्पेट बिछाया उसको लेकर कुछ लोगों का कहना है कि यह चौंकाने वाला था।
पुतिन ट्रंप की मीटिंग को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। हाल ही में इस बैठक पर अमेरिकी चैनल ने कहा कि 'इसमें सभी बातें पुतिन के हिसाब से हुई हैं। वहीं, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कम ही कामयाबी मिल पाई है। दूसरी तरफ ट्रंप इसको असफल नहीं मान रहे हैं।
अलास्का में मीटिंग होने ते बाद डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उन्होंने कहा कि 'मीटिंग अच्छी रही, साथ ही जेलेंस्की और नेटो के महासचिव समेत कई यूरोपीय नेताओं के साथ भी बातचीत अच्छी रही।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि 'आने वाले दिनों में रूस-यूक्रेन पर ज्यादा हमले कर सकता है।' जेलेंस्की ने ये दावा एक्स पर पोस्ट किया है।
पुतिन और ट्रंप की मीटिंग के बाद क बड़ नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। इसको लेकर यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रमुख काया कल्लास ने का बयान भी सामने आया। उन्होंने कहा कि 'पुतिन का जंग खत्म करने का कोई इरादा नहीं है। इसके साथ ही वह बातचीत को भी आगे बढ़ाते जा रहे हैं।
जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने 'स्थायी शांति' के लिए ट्रंप की कोशिशों की तारीफ की है। मर्ज ने कहा कि यूक्रेन जर्मनी पर भरोसा कर सकता है।
डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन के बीच ये मीटिंग लगभग 3 घंटे चली। यह मीटिंग बिना किसी बड़े समझौते के ही खत्म हो गई। मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने कहा कि 'कई बिंदुओं पर सहमति बनी।' हालांकि उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि उनमें यूक्रेन भी शामिल है या नहीं।
टैरिफ विवाद के कारण अमेरिकी टीम की भारत यात्रा स्थगित हो गई है। इससे होने वाला व्यापार समझौता भी अधर में लटक गया है। ये दल 25 अगस्त को भारत आने वाला था।
डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं से बात करने के बाद ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने कहा कि 'सभी ने यह तय किया है कि रूस और यूक्रेन के बीच जंग को खत्म करने का सबसे अच्छा तरीका सीधे शांति समझौते पर जाना है, जिससे जंग समाप्त हो जाएगा।' उन्होंने लिखा कि ये केवल युद्धविराम समझौता न हो, जो अक्सर टिक नहीं पाते हैं।'
अमेरिकी परिवहन विभाग के सचिव सीन डफी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक की तारीफ की। इसके लिए उन्होंने एक्स पर ट्वीट किया।
There’s no one better to represent us on the world stage than @POTUS. Peace through strength. Thank you, Mr. President!🇺🇸 https://t.co/nFbTFKH4aY
— Secretary Sean Duffy (@SecDuffy) August 16, 2025
अमेरिकी सैनिकों द्वारा पुतिन के लिए अलास्का में रेड कारपेट बिछाए जाने की घटना से यूरोप के कई देशों में नाराजगी है। यूरोप के देशों ने पुतिन को इस तरह सम्मान देने का विरोध किया है।
मेलानिया ट्रंप ने पुतिन को लिखा है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। अलास्का वार्ता के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने खुद अपने हाथों से इस पत्र को पुतिन को दिया। पत्र में मेलानिया ने अपील है कि 'समय आ गया हैं युद्ध खत्म किया जाए और आने वाली पीढ़ियों की रक्षा होनी चाहिए।'

इस बैठक में यूक्रेन युद्ध, शांति प्रक्रिया और आगे की रणनीति पर चर्चा हुई। पुतिन ने रूस के पक्ष को मजबूती से पेश किया और कहा कि बातचीत में कोई स्पष्ट शांति समझौता अभी नहीं हुआ है, लेकिन प्रगति हुई है।
18 अगस्त को वाशिंगटन में डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की की बात होने वाली है। इसके अलावा, ट्रंप ने कहा कि 22 अगस्त को वे जेलेंस्की और पुतिन के साथ त्रिपक्षीय वार्ता करना चाहते हैं। इस अपील को ट्रंप ने जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं के साथ फोन पर बातचीत में व्यक्त किया।