---विज्ञापन---

‘कमीज के बाद उतरवाई ब्रा’, हेल्थ चेकअप के नाम पर जापान में छात्राओं से अश्लीलता, अब सड़कों पर उतरे पेरेंट्स

Topless medical exams in Japan schools: छात्राओं का आरोप है कि मेडिकल जांच के दौरान उनकी टीचर ने उन्हें कपड़े उतारने को कहा था। परिजनों ने इस तरह की स्वास्थ्य जांच बंद करने की मांग की।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Sep 6, 2024 19:13
Share :
अमेरिका के स्कूल में तीसरी कक्षा के बच्चों को गोली मारने की धमकी के बाद टीचर गिरफ्तार | फाइल फोटो
अमेरिका के स्कूल में तीसरी कक्षा के बच्चों को गोली मारने की धमकी के बाद टीचर गिरफ्तार | फाइल फोटो

Topless medical exams in Japan schools: जापान में इन दिनों अभिभावक गुस्से में हैं, दरअसल, यहां Noriko Tabuchi के स्कूलों में सालाना हेल्थ चेकअप के नाम पर छात्राओं के साथ अश्लीलता का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बीते दिनों 13 से 18 साल की छात्रों की स्कूल में स्वास्थ्य जांच हुई। छात्राओं का आरोप है कि इस दौरान उनकी टीचर ने उन्हें टॉपलेस रहने की हिदायत दी।

परिजनों को ऐसे चला पूरे मामले का पता 

छात्राओं का आरोप है कि जब मेडिकल जांच हुई तो न चाहते हुए भी उनकी कमीज और ब्रा उतरवा दी गई। वहीं, पहले तो छात्राओं ने डर और शरम के चलते ये बात किसी को नहीं बताई। लेकिन परिजनों ने नोटिस किया कि छात्राओं के बिहेवियर में बदलाव आया है। वह कुछ दिन से कम बात कर रही थीं और घबराई हुई लग रही थी। पूछने पर पहले तो छात्राओं ने कुछ नहीं कहा, फिर वह टूट गईं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: शार्क से लड़ी, पैर गंवाया, किसी तरह बची जान, अब पैरालंपिक में कर दिया कमाल

95 फीसदी परिजनों ने जताई आपत्ति 

परिजनों के दबाव बनाने पर छात्राओं ने आपबीते परिजनों को बताई। इसके बाद गुस्साए परिजन सड़कों पर उतर गए। उन्होंने स्कूल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया और अपने बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर दिया है। परिजनों की मांग है कि इस तरह की स्वास्थ्य जांच बंद होनी चाहिए। इस बारे में मात्सुयामा के सिटी काउंसलर Noriko Tabuchi ने कहा कि कुछ स्कूलों में इस तरह का मामला सामने आया है। करीब 95 फीसदी परिजनों ने इस जांच पर आपत्ति जताई है।

बच्चों में डर, बंद होनी चाहिए ये जांच

जापान की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Nishinomiya के काउंसलर Akiyo Tanaka ने कहा कि स्कूल में इस तरह की जांच से छात्राएं सहमी हुई हैं। कम उम्र में बच्चे अपनी बॉडी के बारे में बात करने में असहज होते हैं। मीडिया में इस मामले के तूल पकड़ने के बाद स्थानीय प्रशासन ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। इस पूरे मामले में मेडिकल एक्सपर्ट की राय ली जा रही है।

ये भी पढ़ें: चीन की जिस लैब से निकला था कोरोना, उसी से लीक हुआ एक और जानलेवा वायरस!

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Sep 06, 2024 07:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें