---विज्ञापन---

दुनिया

हमास पर इजरायल का सबसे बड़ा हमला, शीर्ष कमांडर राद साद ढेर, इजरायली सेना ने जारी किया वीडियो

हमास पर इजरायल का सबसे बड़ा हमला, शीर्ष कमांडर राद साद ढेर, इजरायली सेना ने जारी किया वीडियो

Author Edited By : Raghav Tiwari
Updated: Dec 14, 2025 07:28
Top Hamas commander Raad Saad

इजरायल ने हमास पर बड़ा हमला किया है। इस बार इजरायल ने हमास की मिलिट्री विंग के हथियार बनाने वाले मुख्यालय को निशाना बनाया है। इजरायल ने दावा किया है कि इस हमले में हमास का शीर्ष कमांडर राद साद मारा गया। इजरायल सेना ने हमले का वीडियो भी जारी किया है। इसमें साद के एक गाड़ी में जाने का दावा किया जा रहा है। इजरायली सेना ने हमला उस गाड़ी को उड़ा दिया।

इजरायली सेना ने बताया कि राद साद हमास के सैन्य विंग के हथियार उत्पादन मुख्यालय का प्रमुख और 7 अक्टूबर के क्रूर नरसंहार के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक था। वीडियो शेयर करते हुए सेना ने बताया कि साद गाजा पट्टी में बचे हुए अंतिम अनुभवी वरिष्ठ उग्रवादियों में से एक था और हमास के सैन्य विंग के उप प्रमुख मारवान इस्सा का करीबी सहयोगी था। उसने कई वरिष्ठ पदों पर कार्य किया और संगठन के सैन्य नेतृत्व में एक केंद्रीय भूमिका निभाई।

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---

खबर अपडेट की जा रही है…

First published on: Dec 14, 2025 07:13 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.