---विज्ञापन---

दुनिया

गुड न्यूज! टिकटॉक से हटेगा बैन, डोनाल्ड ट्रंप ने दिया नया अपडेट, अमेरिका में क्यों प्रतिबंधित था ऐप?

TikTok Ban New Update: टिकटॉक को लेकर अमेरिका और चीन के बीच डील होने वाली है. राष्ट्रपति ट्रंप के प्रस्ताव को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मंजूरी दे दी है. डील होन के बाद टिकटॉक अमेरिका की मोबाइल ऐप बन जाएगी और फिर अमेरिका वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिकटॉक को पूरी दुनिया के लिए उपलब्ध करा सकता है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Sep 20, 2025 08:17
TiK ToK Ban | Donald Trump | Xi Jinping
अमेरिका में पिछले एक साल से टिकटॉक पर बैन लगा हुआ है.

US TikTok Ban New Update: वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिकटॉक से अमेरिका में बैन हट जाएगा, क्योंकि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने टिकटॉक डील की मंजूरी दे दी है. खुद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इसकी जानकारी दी और बताया कि जल्दी ही टिकटॉक की कंपनी बाइटडांस को लेकर अमेरिका और चीन के बीच डील हो जाएगी और डील होने के बाद टिकटॉक अमेरिका की मोबाइल ऐप बन जाएगी और फिर राष्ट्रपति ट्रंप इस ऐप को दुनियाभर के लिए उपलब्ध करा सकते हैं.

ट्रंप की जिनपिंग से फोन पर हुई बात

राष्ट्रपति ट्रंप ने लिखकर बताया कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ फोन पर बातचीत हुई और उन्होंने टिकटॉक डील को मंजूर कर लिया. उनके इस फैसले की सराहना करता हूं और जल्दी ही डील फाइनल हो जाएगी. दुनियाभर के युवाओं को टिकटॉक काफी पसंद है और अमेरिका के लोग काफी समय से टिकटॉक ऐप को फिर से स्टार्ट करने की मांग कर रहे थे. इस ऐप की मदद से चुनाव में युवाओं से कनेक्ट हो पाया था, इसलिए बाइटडांस को खरीदकर टिकटॉक को शुरू करने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Tik Tok पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिया बड़ा जवाब, कुछ दिन पहले बैन हटने की हुए थी चर्चा

---विज्ञापन---

कब तक फाइनल होगी डील?

बता दें कि अमेरिका और चीन के बीच टिकटॉक को लेकर 16 दिसंबर तक डील फाइनल होनी चाहिए, क्योंकि अगर ऐसा नहीं हुआ तो अमेरिका में टिकटॉक पर लगा बैन लागू रहेगा. बता दें कि अमेरिका में टिकटॉक पर बैन की अवधि 4 बार बढ़ चुकी है और 5वीं बार भी बैन का आदेश लागू हुआ है, लेकिन उसे 16 दिसंबर तक के लिए टाल दिया गया है.

बता दें कि अगस्त 2020 में राष्ट्रपति रहे डोनाल्ड ट्रंप ने टिकटॉक पर बैन लगाने के लिए एग्जीक्यूटिव ऑर्डर जारी किया था, जिस पर कोर्ट ने रोक लगा दी थी. अप्रैल 2024 में राष्ट्रपति जो बाइडेन ने Protecting Americans from Foreign Adversary Controlled Applications Act(PAFACA) पर साइन करके ByteDance को 9 महीने का समय दिया कि वह अमेरिका को कंपनी को बेच दे, अन्यथा टिकटॉक पर बैन लगा देंगे.

यह भी पढ़ें: सरासर झूठ है! टिकटॉक नहीं हुआ भारत में अनब्लॉक, केंद्र सरकार ने दिया बड़ा अपडेट

टिकटॉक बैन पर ऐसे लगी रोक

जनवरी 2025 में टिकटॉक पर बैन लगा दिया गया और अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने टिकटॉक कंपनी की याचिका खारिज कर दी, लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप ने दूसरी बार पद संभालते ही बैन को 75 दिन के लिए टाल दिया और कंपनी को डील के लिए समय दिया. अप्रैल 2025 को बैन पर रोक की अवधि 19 जून 2025 तक के लिए बढ़ा दी. 19 जून को अवधि 17 सितंबर 2025 के लिए बढ़ा दी. फिर 15-16 सितंबर को अमेरिका और चीन ने टिकटॉक पर फ्रेमवर्क डील की घोषणा की. साथ ही 16 दिसंबर 2025 तक टिकटॉक पर बैन की अवधि बढ़ा दी.

अमेरिका में क्यों बैन है टिकटॉक?

बता दें कि अमेरिका में 170 मिलियन से ज्यादा टिकटॉक यूजर्स हैं, लेकिन अमेरिका को टेंशन इस बात है कि राष्ट्रीय सुरक्षा और डेटा प्राइवेसी को खतरा हो सकता है. चीन यूजर्स का डेटा लीक करके अमेरिका की जासूसी कर सकता है. IDF और इजरायल से जुड़े कंटेंट पर सेंसरशिप लगा सकता है. गाजा और फिलिस्तीन से जुड़े वीडियो को हटा सकता है. हालांकि टिकटॉक ने इन आरोपों से इनकार किया है, लेकिन एक सच यह भी है कि राष्ट्रपति ट्रंप पहले टिकटॉक पर बैन के समर्थक थे, लेकिन साल 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में टिकटॉक ने युवा वोटर्स को प्रभावित किया, इसलिए अब वे इसे खरीदने पर जोर दे रहे हैं.

First published on: Sep 20, 2025 06:46 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.