---विज्ञापन---

दोस्तों की दुश्मन, पैसों की भूखी… 14 को तड़पा-तड़पा कर मारा; 9 साल के बाद मिली सजा-ए-मौत

Thailand Serial Killer : थाइलैंड की एक महिला सीरियल किलर ने अबतक 14 दोस्तों को मौत के घाट उतार दिया है। वह दोस्तों की दुश्मन और पैसों की भूखी है। करीब 9 साल के बाद उसे सिर्फ एक मामले में सजा-ए-मौत मिली, जबकि अन्य 13 मामले कोर्ट में पेंडिंग हैं।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Nov 21, 2024 16:30
Share :
Thailand Serial Killer
Thailand Serial Killer (File Photo)

Thailand Serial Killer : जुए की लत बुरी है। लोग जुआ खेलने के चक्कर में अपना घर परिवार तक बेच देते हैं। जब लोगों पर कर्ज का बोझ बढ़ जाता है तो वे परेशान होकर गलत रास्ते पर चले जाते हैं। ऐसा ही एक मामला थाईलैंड से सामने आया है, जहां एक महिला जुए में हारे पैसों के कर्ज को देने से बचने के लिए सीरियल किलर बन गई और 14 दोस्तों की दुश्मन बन गई।

थाईलैंड में रहने वाली 36 वर्षीय सारारत रंगसिवुथापोर्न को मिस साइनाइड के नाम भी जाना जाता है, जिस पर 14 दोस्तों को जहर देकर मारने का आरोप है। मिस साइनाइड को एक दोस्त की हत्या के मामले में मौत की सजा सुनाई गई है, जबकि अन्य 13 मामले अभी भी अदालत में चल रहे हैं। अगर यह महिला सभी मामलों में दोषी पाई जाती है तो वह थाईलैंड की सबसे कुख्यात सीरियल किलर बन जाएगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : ईरान की वायरल लड़की पर आया कोर्ट का अहम फैसला, जानें सजा मिली या नहीं?

जानें क्यों करती थीं हत्याएं?

---विज्ञापन---

पुलिस के अनुसार, सारारत रंगसिवुथापोर्न को जुआ खेलने की आदत थी। वह जुए में जमकर पैसे उड़ाती थी, जिससे उस पर क्रेडिट कार्ड का भारी कर्ज हो जाता था। इसके बाद वह दोस्तों और परिचितों से पैसे मांगकर क्रेडिट कार्ड के कर्ज को भरती थी। ऐसे में जब लोग उससे पैसे वापस मांगते तो वह उन्हें मारना शुरू कर देती थी। उसने 14 दोस्तों को पानी या खाने में सायनाइड जहर मिलाकर दिया था, जिससे उनकी जान चली गई।

अप्रैल 2023 में सीरियल किलर की खुली पोल

अप्रैल 2023 में सारारत रंगसिवुथापोर्न की हत्या का राज तब खुला, जब वह अपनी दोस्त सिरिपोर्न खानवांग के साथ रत्चबुरी प्रांत घूमने के लिए गई थी। दोनों दोस्त एक घाट में मछलियों को दाना डाल रही थी, तभी सिरिपोर्न खानवांग ने एक दाना अपने मुंह में डाल लिया, जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई। सारारत यह पूरी घटना देखती रही, लेकिन वह दोस्त को बचाने की कोशिश नहीं की।

यह भी पढ़ें : इस मशहूर डांसर की हुई मौत, 5वीं मंजिल से गिर गए थे रूस के बैले स्टार Vladimir Shklyarov

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साइनाइड देने की बात आई सामने

पुलिस ने सिरिपोर्न के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया तो पता चला कि साइनाइड से उसकी मौत हुई। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सिरिपोर्न के परिजनों ने पुलिस से सारारत के खिलाफ शिकायत की। इसके बाद मारे गए दोस्तों के घरवाले भी सामने आए और सारारत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। 2015 से लेकर अब तक हत्या के 14 मामलों में सारारत रंगसिवुथापोर्न के खिलाफ आरोप लगाए गए। अधिकारियों ने आरोप लगाया था कि हर हत्या में साइनाइड प्वाइजन का इस्तेमाल किया गया था।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Nov 21, 2024 04:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें