---विज्ञापन---

दुनिया

अमेरिका के टेक्सास में बाढ़ से 24 लोगों की मौत, ट्रंप बोले- ‘पीड़ितों की हरसंभव मदद की जाएगी’

Texas flood 2025: अमेरिका के टेक्सास में भीषण बाढ़ के कारण अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिकी प्रेसीडेंट ट्रंप ने कहा कि वे बाढ़ पीड़ितों को संघीय मदद देने के लिए तैयार है। वहीं राहत और बचाव अभियान जारी है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Jul 5, 2025 11:34
Trump on Texas flood
टेक्सास की एक नदी में आई बाढ़ (Pic Credit-ANI)

Trump on Texas flood: अमेरिका इन दिनों राजनीतिक कारणों से काफी चर्चा में है। कभी प्रेसीडेंट ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी तो कभी दुनिया में चल रहे युद्धों के कारण। एएनआई में छपी रिपोर्ट के अनुसार इस बार अमेरिका के चर्चा की वजह बाढ़ है। अमेरिका के टेक्सास राज्य के केर काउंटी में भीषण बाढ़ के कारण अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है। उधर अमेरिकी राष्ट्रपति ने बाढ़ को बहुत ही भयानक बताया और कहा कि लोगों को हर प्रकार की मदद की जाएगी।

ट्रंप ने कहा कि यह बाढ़ काफी भयानक है। उन्हें अभी तक यह नहीं पता है कि इसमें कितने लोग मारे गए हैं। जानकारी मिली है कि कुछ युवा मारे गए हैं। ट्रंप ने ये बयान एयरफोर्स वन में मीडिया से बात करते हुए कही। उन्होंने कहा कि बाढ़ से पीड़ित लोगों की हरसंभव मदद की जाएगी। हम वहां के गवर्नर के साथ बात कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः 8 दिन में 5 देशों के PM मोदी के दौरे के क्या हैं मायने? घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो के बाद आज पहुंचे अर्जेंटीना

सर्च ऑपरेशन जारी

टेक्सास के गवर्नर ने बताया कि बाढ़ के पानी में बहे लोगों की तलाश जारी है। राज्य के स्थानीय अधिकारी बचाव अभियान में जुटे हैं। बह गए लोगों की तलाश के लिए 24 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वहीं बचाव अभियान से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर हर समय हेलीकॉप्टर मौजूद हैं। ताकि आपातकालीन स्थित में उनको तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया जा सकेगा।

---विज्ञापन---

अब तक 200 लोगों का रेस्क्यू

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार टेक्सास के केर काउंटी में बाढ़ के बाद 200 से अधिक लोगों को बचाया गया है। फिलहाल राहत और बचाव अभियान जारी है। रेस्क्यू में जुटे एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार रात तक 200 से अधिक लोगों को अब तक बचाया गया है। इनमें से 167 लोगों को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया है। उन्होंने बताया कि खराम मौसम के कारण राहत और बचाव अभियान में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

ये भी पढ़ेंः स्वदेशी दवाओं को मिलेगा नया बाजार, जानें क्या है भारत-त्रिनिदाद टोबैगो के बीच हुए 6 समझौते

First published on: Jul 05, 2025 11:34 AM

संबंधित खबरें