Terrorists Attack in Pakistan: पाकिस्तान के वजीरिस्तान में आतंकी हमला हुआ है और यह हमला तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने किया है, जिसमें पाकिस्तान के 7 सैनिक मारे गए हैं. पाकिस्तान की सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अपने हेलीकॉप्टर उतार दिए हैं और दोनों से भीषण गोलीबारी जारी है. आतंकी हमले में 13 जवान भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में भीषण सड़क हादसा, ट्रक पलटने से एक ही परिवार के 15 लोगों की मौत
पाक सेना ने उतारे मिलिट्री हेलीकॉप्टर्स
बता दें कि हमला नॉर्थ वजीरिस्तान में मीर अली में बने सेना के कैंप पर हुआ. वहीं हमला करने के लिए इतने आतंकी आए हैं कि उन्हें काबू करने के लिए पाकिस्तान की सेना को मिलिट्री हेलीकॉप्टर्स उतारने पड़े. जांच में पता चला है कि कारी जुंदुल्लाह नामक शख्स ने विस्फोटकों से भरा ट्रक आर्मी कैंप में घुसा दिया, जिस वजह से जोरदार धमाका हुआ. इस बीच आतंकियों ने अन्य सैन्य ठिकानों पर हमला कर दिया.
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने हमले की जिम्मेदारी ली है. TTP की खालिद बिन वलीद फिदायीन यूनिट ने तहरीक तालिबान गुलबहादुर की मदद से हमले को अंजाम दिया. हमले में कई आम लोगों के भी मारे जाने की खबर है, वहीं पाकिस्तान की सेना ने कई आतंकियों को भी ढेर कर दिया है. वहीं इस आतंकी हमले ने पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार की नींद उड़ा दी है, क्योंकि काफी नुकसान हुआ है.
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान में फिर एयर स्ट्राइक, 12 तालिबानी लड़ाके ढेर, हथियार और चौकी छोड़कर भागे जवान
पिछले 7 दिन से चल रहा तनाव
बता दें कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच पिछले 7 दिन से डूरंड लाइन पर संघर्ष जारी है. पाकिस्तान की सेना ने पहले अफगानिस्तान के कुछ शहरों में TTP के ठिकाने ध्वस्त करने के लिए हवाई हमला किया. अफगानिस्तान ने इसे संप्रभुता पर हमला माना और जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान में घुसकर हमला. अफगान सेना ने कई चौकियों पर कब्जा कर लिया और तालिबानी लड़ाकों ने कई जवानों को ढेर कर दिया.