Terrorist Attack in Pakistan: पाकिस्तान के पेशावर में बड़ा आतंकी हमला हुआ है. कुछ बंदूकधारी हमलावर पैरामिलिट्री फोर्स के हेडक्वार्टर में घुस गए और ताबड़तोड़ फायरिंग की. मुख्य सदर बाजार में FC चौक पर 2 धमाके भी हुए हैं, जिसके इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सेना और पुलिस ने इलाके और हेडक्वार्टर की घेराबंदी करके 3 हमलावरों को ढेर कर दिया है. एक सुसाइड बॉम्बर ने खुद को उड़ाया, जिसमें सेना के 3 जवान भी मारे गए. आतंकी फायरिंग करते हुए हेडक्वार्टर में घुसे.
#BreakingNews The FC headquarters in Peshawar, Pakistan is under attack. The assault reportedly began this morning with explosions, and locals now report sustained gunfire in the area.https://t.co/QYid2MchQO#Peshawar #Pakistan #TTP #Taliban #PakistanArmy #FCHeadQuarter pic.twitter.com/IsfrWNdohM
---विज्ञापन---— People's Eye (@eye_peoples) November 24, 2025
सेना-पुलिस ने की हमलावरों की घेराबंदी
मिली जानकारी के अनुसार, आतंकी हमला पैरामिलिट्री फोर्स के फ्रंटियर कोर हेड ऑफिस पर हुआ है, जिसमें घुसे हमलावरों को सेना-पुलिस ने घेर लिया है. लगातार गोलियां चलने की आवाजें आ रही हैं. इस बीच सदर बाजार में चौक पर 2 धमाके होने से मची अफरा-तफरी के बीच सेना-पुलिस ने इलाके को खाली भी करा लिया गया है. अभी तक हमले और धमाके से हुए नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि हमले और धमाके में कई लोग मारे गए हैं.
Peshawar FC Chowk Main sadar blast pic.twitter.com/VRxzfZqEbP
---विज्ञापन---— Abbas Kham (@Abbaskh68764192) November 24, 2025










