Terrorist Attack in Pakistan: पाकिस्तान में 2 आतंकी हमले हुए हैं. एक हमला खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल पर हुआ, जो आत्मघाती हमला था. दूसरा हमला पंजाब प्रांत के चनाब नगर में अहमदी समुदाय के धार्मिक स्थल बेत-उल-महदी मस्जिद पर हुआ, जो अहमदिया मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा केंद्र है, जिस पर आतंकी हमले को धार्मिक भावनाओं पर हमला माना गया.
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान में एयर स्ट्राइक, पाकिस्तान की बमबारी और फायरिंग, तहरीक-ए-तालिबान का चीफ हुआ ढेर
हमले से दोनों जगह इतना हुआ नुकसान
ट्रेनिंग स्कूल पर हमला तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के आतंकवादियों ने किया, जिसमें 3 पुलिसकर्मियों की मौत हुई और 6 आतंकी ढेर हुए. वहीं मस्जिद पर हुए हमले में एक आतंकी को ढेर किया गया है और 2 शख्स की मौत हुई. जुमे की नमाज के दौरान हमला किया गया. अंदर नमाज चल रही थी और बाहर हथियारों से लैस आतंकी मस्जिद में घुसने की कोशिश कर रहे थे कि वॉलंटियर्स उनसे भिड़ गए.DPO के नेतृत्व में
सेना-पुलिस ने मिलकर ढेर किए आतंकी
मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान पुलिस ने डेरा इस्माइल खान के DPO के नेतृत्व में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल पर हुए आतंकी हमले के खिलाफ ऑपरेशन चलाया. स्कूल पर आतंकी हमले की जानकारी मिलते ही सेना और पुलिस ने स्कूल को घेर लिया और आतंकियों पर जवाबी कार्रवाई की. बता दें कि आजकल पाकिस्तान और तालिबान में तनाव चल रहा है. तालिबान के विदेश मंत्री अमीर मुत्तकी भारत की यात्रा पर हैं और इस बीच पाकिस्तान की सेना ने TTP के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने के लिए तालिबान पर हमला किया. वहीं पाकिस्तान में हमले उसी हमले की जवाबी कार्रवाई माने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में ट्रेन हादसा, बम धमाके के बाद पटरी से उतरी जाफर एक्सप्रेस
आतंकियों की मस्जिद में घुसने की कोशिश
अहमदिया मस्जिद के बाहर लोगों ने बताया कि बेत-उल-महदी मस्जिद में जुमे की नमाज पढ़ी जा रही थी. इस दौरान हथियारों से लैस कुछ लोग आए और मस्जिद में जाने लगे. उन्हें वॉलंटियर्स ने रोका, लेकिन जबरन अंदर घुसने की कोशिश करने लगे. पहले गाली गलौज हुई और फिर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में एक हमलावर ढेर हो गया और 2 वॉलंटियर्स घायल हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.