---विज्ञापन---

दुनिया

दिवाली पर पाकिस्तान के खैबर पख्तून में आतंकी हमला, कई सैनिकों की मौत

पाकिस्तान पर एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है। टीटीपी के आतंकियों ने खैबर पख्तून में पाक के सैनिकों को निशाना बनाया है। हमले में अभी तक 5 सैनिकों की मौत हो चुकी है। वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Oct 20, 2025 19:47
पाकिस्तान के खैबर पख्तून में आतंकी हमला

पाकिस्तान और अफगानिस्तान संघर्ष से पूरी दुनिया बाकिफ है। पाकिस्तान को आतंकियों को पनाह देने का देश भी माना जाता है। कई बार यही आतंकी पाकिस्तान के लिए सिर दर्द साबित हो चुके हैं। लेकिन पाक इन्हें पनाह देने से बाज नहीं आता है। एक बार फिर पाकिस्तान ने इसका खामियाजा भुगता है।

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सोमवार शाम को एक बार फिर बड़ा आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने डेरा इस्माइल खान जिले में सुरक्षा बलों को निशाना बनाया। सुरक्षाबल सुई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइन (एसएनजीपीएल) पर तैनात थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आतंकियों के गोलीबारी में पांच जवान मारे गए। इसके अलावा करीब 12 लोग घायल हो गए हैं।

---विज्ञापन---

स्थानीय मीडिया के अनुसार हमला प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकियों ने किया। पुलिस ने बताया कि टीटीपी के आतंकियों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान जिले में कोट लालू के पास सरकारी गैस कंपनी एसएनजीपीएल की टीम की सुरक्षा कर रहे जवानों पर गोलीबारी की है। पुलिस ने यह भी दावा किया है कि जवाबी गोलीबारी में 8 आतंकवादी भी मारे गए। घायल सैनिकों को डेरा इस्माइल खान ज्वाइंट सैन्य हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक में 3 क्रिकेटरों की मौत, अफगानिस्तान का T-20 सीरीज खेलने से इनकार

---विज्ञापन---

पाक अधिकारियों ने बताया कि आतंकी गैस पाइपलाइन परियोजना को निशाना बनाने की योजना बने रहे थे। यह पाइपलाइन खैबर पख्तूनख्वा के लोगों को ऊर्जा, रोजगार और आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने के लिए बनाई गई है।

टीटीपी का यह कोई पहला हमला नहीं है। आतंकी संगठन लगातार पाक की फौज को निशाना बना रहा है। इससे पहले टीटीपी ने खैबर पख्तूनख्वा के ओरकजई जिले में भी हमला किया था। इसमें एक लेफ्टिनेंट कर्नल और एक मेजर समेत 11 सैनिक मारे गए थे। इसी आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान और अफगानिस्तान में संघर्ष शुरू हो गया है। पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान के कई जगहों पर हवाई हमले किए थे, बदले में अफगानिस्तान ने भी पाक पर भी हमले किए।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के हमले में अफगानिस्तान के 6 लोगों की मौत, मृतकों में महिलाएं और बच्चे शामिल

First published on: Oct 20, 2025 06:08 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.