जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह बंदूकधारी सेंट लुइस हाई स्कूल के अंदर दाखिल हुआ। इस दौरान उसने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बंदूकधारी को मार गिराया। पुलिस आयुक्त माइकल सैक ने कहा कि शूटर लगभग 20 साल का था। फिलहाल, ये जानकारी नहीं मिल पाई है कि आखिर हमलावर ने घटना को क्या अंजाम दिया।
हमले के वक्त मौजूद थे गार्ड
सेंट लुइस स्कूल की ओर से बताया गया कि घटना के समय स्कूल में सात सुरक्षा गार्ड थे। एक गार्ड ने देखा कि एक आदमी स्कूल के अंदर दाखिल होने की कोशिश कर रहा था। इसके बाद गार्ड ने स्कूल के अधिकारियों को सूचित किया जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
अभी पढ़ें – FATF की ग्रे लिस्ट से बाहर हुआ पाकिस्तान
बता दें कि अमेरिका में स्कूल के अंदर इससे पहले भी फायरिंग की घटनाएं सामने आ चुकी है। इससे पहले मई में अमेरिका के टेक्सास में एक स्कूल में फायरिंग हुई थी जिसमें 18 बच्चों समेत 21 लोगों की मौत हो गई थी।
अभी पढ़ें – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें