---विज्ञापन---

दुनिया

पहले सीजफायर के लिए हुआ राजी, फिर पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर कर दिया हमला

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच युद्धविराम की घोषणा के 48 घंटे भी नहीं बीते कि एक बार फिर सीमा पर हिंसा भड़क उठी. तालिबान ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान ने पक्तिका प्रांत के अरगुन और बरमल जिलों में हवाई हमले किए हैं. इससे पहले 11 अक्टूबर को भी दोनों सेनाओं के बीच घातक झड़प हुई थी जिसमें दोनों पक्षों को भारी नुकसान उठाना पड़ा.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Oct 18, 2025 01:12
Afghansitan
Afghansitan

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच युद्ध विराम की घोषणा के बाद अब एक बार फिर से हमले शुरू हो गए हैं. युद्ध विराम को लेकर सहमति बने हुए 48 घंटे भी नहीं हुए कि तालिबान ने दावा किया कि पाकिस्तान की तरफ से डूरंड रेखा से लगे पक्तिका प्रांत के कई जिलों में हवाई हमले हो रहे हैं. समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, एक तालिबान अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तानी हवाई हमलों के बाद दोनों पक्षों के बीच युद्धविराम टूट गया है.

जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर स्थित अरगुन और बरमल जिलों में कई घरों पर हमले हुए. अभी तक किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि दोनों देशों के बीच युद्धविराम की घोषणा के बाद एक बार फिर हमले से दुनिया की नजरें दोनों देशों पर टिकी हुई हैं.

---विज्ञापन---

अरगुन और बरमाल जिलों में हुआ हमला

अफगानिस्तान के दक्षिण-पूर्वी पक्तिका प्रांत में पाकिस्तान द्वारा किए गए हवाई हमलों में दो बच्चों सहित कम से कम छह लोग मारे गए और सात अन्य घायल हो गए. दोनों पड़ोसी देशों के बीच हाल ही में हुए युद्धविराम समझौते का उल्लंघन है. टोलो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया कि हवाई हमलों में देश के अरगुन और बरमाल जिलों के रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया गया, जिससे बड़ी संख्या में नागरिक हताहत हुए.

बता दें कि 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान की सेना की तरफ से पाकिस्तानी सेना की चौकियों को निशाना बनाया गया था, जिसके बाद झड़प शुरू हुई और अब तक इसमें कई लोगों की जान जा चुकी है. तालिबान का दावा है कि उन्होंने 58 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है, जबकि पाकिस्तानी सेना का कहना है कि उसने 23 सैनिक खोए हैं. वहीं पाकिस्तान का कहना है कि 200 से अधिक तालिबान और उससे जुड़े लोग मारे गए हैं.

---विज्ञापन---

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह हमला ऐसे दिन हुआ है, जब पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल कतर की राजधानी दोहा पहुंच चुका है, जबकि अफगान प्रतिनिधिमंडल के शनिवार को वहां बातचीत के लिए पहुंचने वाला है.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में भीषण आतंकी हमला, वजीरिस्तान में 7 जवानों की मौत, दोनों ओर से हुई गोलीबारी

ट्रंप खत्म कराएंगे ये युद्ध!

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप का कहना था कि वह इस युद्ध को खत्म करवा देंगे. यह बयान ट्रंप ने उस वक्त दिया था जब वह इजरायल और हमास के बीच शांति समझौता होने के बाद आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे.

First published on: Oct 18, 2025 01:11 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.