---विज्ञापन---

Syria में तनाव, वहां रह रहे भारतीयों के लिए मोदी सरकार ने जारी की ये एडवाइजरी

India issues advisory for its citizens in Syria: भारतीय विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा कि सीरिया के हालात को देखते हुए भारतीय नागरिकों को सीरिया की यात्रा न करने की सलाह दी जाती है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Dec 7, 2024 06:28
Share :
प्रतिकात्मक फोटो, क्रेडिट गूगल

India issues advisory for its citizens in Syria: सीरिया में इस्लामवादियों के नेतृत्व में देश पर विद्रोहियों का कंट्रोल बढ़ गया है। ऐसे में सीरिया में रहे रहे भारतीयों के लिए भारत सरकार ने एडवाइजरी जारी की है। विदेश मंत्रालय ने फिलहाल अगले अपडेट तक सीरिया की यात्रा न करने की सलाह दी है। इसके अलावा सीरिया में रहे रहे लोगों को जल्द से जल्द वहां स्थिति भारतीय दूतावास से संपर्क करने और अपने देश लौटने को कहा गया है।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा कि सीरिया के हालात को देखते हुए भारतीय नागरिकों को सीरिया की यात्रा न करने की सलाह दी जाती है। पोस्ट में आगे स्पष्ट कहा गया कि अगले सूचना तक सीरिया में न जाएं। सीरिया में रह रहे भारतीय नागरिकों को सलाह है कि वो भारतीय दूतावास के संपर्क में रहे।

---विज्ञापन---

सीरिया में भारतीय दूतावास से इस तरह करें संपर्क

जानकारी के अनुसार सीरिया में करीब 90 भारतीय नागरिक हैं। भारतीय दूतावास ने इनके लिए इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर +963993385793 जारी किया है। बता दें यही नंबर व्हाट्स ऐप पर भी है। भारतीय नागरिक सरकारी मेल एड्रेस hoc.damascus@mea.gov.in पर भी ईमेल कर मदद मांग सकते हैं। भारतीयों को सलाह है कि जब तक वह अपने देश वापस नहीं लौट आते किसी सुरक्षित स्थान पर रहें और भारतीय दूतावास के संपर्क में बने रहें।

विद्रोहियों के चलते 3 लाख लोग हुए विस्थापित

सीरिया में तनाव को देखते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय अलर्ट मोड पर है। बता दें सीरिया लंबे समय से सिविल वॉर की चपेट में है। यहां विद्रोही संगठनों ने बशर अल-असद की सरकार के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। आंकड़ों पर गौर करें तो 27 नवंबर से अब तक देश में करीब 370000 लोग विस्थापित हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें:  ‘मोहम्मद’ नाम बना इंग्लैंड के लोगों की पहली पसंद, रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Dec 07, 2024 06:13 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें