---विज्ञापन---

दुनिया

ऑस्ट्रेलिया में दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान, गोल्फ कोर्स में अचानक गिरा, सामने आया वीडियो

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में रविवार को एक छोटा सिंगल इंजन विमान गोल्फ कोर्स पर क्रैश लैंडिंग करते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में एक ट्रेनर और एक छात्र पायलट सवार थे, जो इस हादसे में चमत्कारिक रूप से सुरक्षित बच गए। वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान अचानक जमीन से टकराता है और कुछ दूरी तक घिसटता है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Aug 18, 2025 14:20
plane crash
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में विमान की क्रैश लैंडिंग (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया वायरल वीडियो)

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह एक सिंगल इंजन वाला छोटा विमान था, जिसमें दो लोग सवार थे। चमत्कारिक रूप से दोनों की जान बच गई है। घटना रविवार (स्थानीय समयानुसार दोपहर 2 बजे) हुई है।

विमान में एक ट्रेनर और एक छात्र पायलट सवार थे। इस दौरान विमान ने अचानक एक गोल्फ कोर्स पर क्रैश लैंडिंग की। वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह विमान गोल्फ कोर्स की तरफ आया और अचानक जमीन से टकरा गया। टक्कर के कुछ देर बाद तक वह जमीन पर घिसटता हुआ कुछ दूर गया और फिर रुक गया।

---विज्ञापन---

इससे विमान को नुकसान जरूर पहुंचा, लेकिन चमत्कारिक रूप से इस घटना में किसी की जान नहीं गई। विमान में सवार दोनों सुरक्षित हैं। क्रैश लैंडिंग के बाद विमान में आग नहीं लगी, जिससे बड़ी घटना होने से बच गई। बताया जा रहा है कि उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी के कारण विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई।

घटना के तुरंत बाद राहत-बचाव दल को इसकी जानकारी दी गई। विमान में सवार दोनों यात्रियों की उम्र लगभग 50 साल के आसपास थी और उन्हें केवल मामूली चोटें आई हैं। अस्पताल ले जाने से पहले उनका घटनास्थल पर ही इलाज किया गया। घटना की जांच की जा रही है।

विमान क्रैश की घटना के बाद वहां मौजूद लोग बचाव के लिए दौड़ पड़े और घायलों को बाहर निकाला। इसकी जानकारी अधिकारियों को दी गई और फिर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ। अब जांच की टीम विमान के मलबे का निरीक्षण करेगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या इंजन में खराबी के कारण दुर्घटना हुई?

यह भी पढ़ें: 273 यात्रियों को ले जा रहे विमान में लगी आग, ग्रीस से सामने आया चौंकाने वाला वीडियो

पुलिस ने गोल्फ कोर्स में ही उस इलाके को घेर दिया है, जहां विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि दोनों जीवित बचे लोग भाग्यशाली थे कि उन्हें कोई जानलेवा चोट नहीं आई। कई लोग इसे एक चमत्कार कह रहे हैं।

First published on: Aug 18, 2025 06:56 AM

संबंधित खबरें