Surya Grahan 2024 Solar Eclipse NASA Warning: 8 अप्रैल को साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है। इस दिन लोगों को कई तरह की सावधानियां बरतने की सलाह दी जाती है। टेक्नोलॉजी के जमाने में लोगों को इसकी फोटोग्राफी करने का काफी मन होता है। अगर आप ऐसा करने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाएं। दरअसल, NASA ने इसपर बड़ा बयान दिया है।
NASA ने क्या कहा?
सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) को अपने फोन के कैमरे से क्लिक करने की सोच रहे हैं, तो पहले ऐसी गलती से बचें। नासा ने ऐसे में जानकारी दी कि फोन से सूर्य ग्रहण की फोटोग्राफी करते हैं तो कुछ खास बातों का ख्याल रखना चाहिए। अगर आप ध्यान नहीं रखते हैं तो मोबाइल का सेंसर खराब हो सकता है। हैंडसेट में खराबी आ सकती है। अगर फोन को खराब होने से बचाना चाहते हैं तो नासा की टिप्स को जरूर जान लेना चाहिए।
फोटोग्राफी को लेकर नासा की टिप्स
अगर आप सूर्य ग्रहण में सूरज की फोटो खींचना चाहते हैं तो नासा द्वारा दी गई कुछ खास टिप्स के बारे में जरूर जान लें। नासा ने कहा कि जब सूर्य आंशिक रूप से ढंका हुआ हो तो स्पेशल सौर फिल्टर का इस्तेमाल करके फोटोग्राफी करें। ग्रहण में फोटोग्राफी करने के लिए कैमरे से ज्यादा टैलेंट मायने रखता है।
सूर्य ग्रहण की टाइमिंग क्या है? (Surya Grahan 2024 In India Date And Time)
2024 का पहला सूर्य ग्रहण भारतीय समय के मुताबिक 8 अप्रैल को रात 9:12 बजे से रात 2:22 बजे तक होगा। यह लगभग 5 घंटा 10 मिनट का ही होगा।
ट्वीट कर दी जानकारी
एक MKBHD नाम के यूट्यूबर ने नासा को टैग करके पूछा कि फोन के सेंसर को सूर्य ग्रहण के टाइम उसके सामने करने से सेंसर जल जाएगा।
We asked our @NASAHQPhoto team, and the answer is yes, the phone sensor could be damaged just like any other image sensor if it’s pointed directly at the Sun. This is especially true if you’re using any sort of magnifying lens attachment on the phone. You would need to utilize…
— NASA (@NASA) April 4, 2024
इस पर नासा ने रिप्लाई दिया और कहा कि उनके फोटो डिपार्टमेंट के मुताबिक ऐसे में कैमरा सेंसर जल सकता है। अगर सूरज की तरफ कैमरे के सेंसर को प्वाइंट किया जाता है तो फोन डैमेज हो सकता है।
यह भी पढ़ें: लगभग 5 घंटे तक रहेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, इन 4 राशियों के लिए मौज, ये राशि रहें सतर्क