नई दिल्ली: चीन के इनर मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र में बुधवार को एक खदान धंस गई। खादान से शव निकाले जा रहे हैं। इस घटना में पांच लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है और 48 लापता हैं। विशाल खदान में भूस्खलन की दूसरी घटना होने की वजह से कई घंटों तक बचाव व राहत कार्य स्थगित रहा।
खदान से करीब 25 किलोमीटर दूर दक्षिण पश्चिम में स्थित पुलिस चौकी से बृहस्पतिवार की दोपहर करीब एक दर्जन बुलडोजर, ट्रक, एसयूवी और दमकल गाड़ियों को गुजरते देखा गया।
खादन तक जाने की अनुमति देने से पहले पुलिस ने सभी लोगों और वाहनों को रोका और सुरक्षा जांच के बाद उन्हें खदान की ओर जाने की अनुमति दी गई। लापता लोगों की तलाश के लिए आस-पास के क्षेत्रों से बचाव कर्मियों को भेजा गया है। इनर मंगोलिया चीन में कोयले और अन्य खनिजों के खनन के लिए एक प्रमुख क्षेत्र है।
और पढ़िए –UNGA: यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर UNGA में प्रस्ताव, एक बार फिर भारत ने वोटिंग से बनाई दूरी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि केवल सरकार द्वारा मंजूरी प्राप्त लोगों को ही इलाके में जाने की अनुमति दी जाएगी। बचाव अभियान का नेतृत्व कर रहे चांग झियागांग ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं को बताया कि बचाव कर्मी भारी मिट्टी खोदने वाली मशीनों और उपकरणों का इस्तेमाल मलबा हटाने के लिए कर रहे हैं और दबे लोगों का पता लगाने के लिए थर्मल इमेजर और उपकरणों का प्रयोग कर रहे हैं।
गौरतबल है कि खदान धंसने की घटना बुधवार को अपराह्न करीब एक बजे घटी और वहां खनन कर रहे मजदूर और ट्रक मलबे में दब गए। आधिकारिक समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि करीब 900 बचाव कर्मियों ने भारी उपकरणों के साथ बृहस्पतिवार को दोबारा बचाव अभियान शुरू किया।
और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By