---विज्ञापन---

सूडान: ओमडुरमैन में हवाई हमले में 22 लोगों की मौत, रैपिड सपोर्ट फोर्सेज ने सेना पर लगाया आरोप

Sudan Violence: सूडान के ओमडुरमैन शहर पर हवाई हमले में 22 लोगों के मारे जाने की सूचना है। हमले में कई अन्य लोगों के घायल होने की भी सूचना है। अल जज़ीरा की रिपोर्ट के अनुसार, सूडानी सेना और विद्रोही अर्धसैनिक संगठन के बीच जारी संघर्ष में पिछले एक हफ्ते में ये सबसे बड़ा हमला है। बता […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jul 9, 2023 07:39
Share :
Omdurman airstrike, Khartoum violence, Sudan violence, Rapid Support Forces, RSF

Sudan Violence: सूडान के ओमडुरमैन शहर पर हवाई हमले में 22 लोगों के मारे जाने की सूचना है। हमले में कई अन्य लोगों के घायल होने की भी सूचना है। अल जज़ीरा की रिपोर्ट के अनुसार, सूडानी सेना और विद्रोही अर्धसैनिक संगठन के बीच जारी संघर्ष में पिछले एक हफ्ते में ये सबसे बड़ा हमला है। बता दें कि खार्तूम में पिछले महीने एक हवाई हमले में कम से कम 17 व्यक्तियों की जान चली गई, जिनमें से पांच बच्चे थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, हमला शनिवार को राजधानी खार्तूम के बगल के शहर ओमडुरमैन के एक आवासीय क्षेत्र में हुआ। हमले को सेना और रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (RSF) के बीच राजधानी और अन्य शहरों में हुई सबसे घातक झड़पों में से एक माना जा रहा है।

---विज्ञापन---

RSF ने सेना पर लगाया हवाई हमले का आरोप

RSF ने सेना पर ओमडुरमैन के आवासीय जिलों पर हमला करने का आरोप लगाया, जहां विरोधी गुटों के बीच हिंसा भड़की हुई है। रैपिड सपोर्ट फोर्सेज के मुताबिक, हवाई हमले में 31 लोगों की मौत हुई है। समूह ने एक बयान में कहा, हम सेना प्रमुख अब्देल फतह अल-बुरहान के नेतृत्व वाले चरमपंथी आतंकवादी मिलिशिया की ओर से किए गए जानबूझकर किए गए हवाई हमलों की कड़ी निंदा करते हैं।

आरएसएफ के आरोपों का सेना ने नहीं दिया कोई जवाब

उधर, रैपिड सपोर्ट फोर्सेज की ओर से लगाए गए आरोपों का सेना की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया है। ओमडुरमैन के दो निवासियों के अनुसार, हमले के अपराधियों की पहचान करना मुश्किल था। उन्होंने दावा किया कि क्षेत्र में आरएसएफ कर्मियों पर सेना के विमानों की ओर से नियमित रूप से हमला किया गया है। इन हमलों का रैपिड सपोर्ट फोर्सेज की ओर से जवाब दिया गया है।

---विज्ञापन---

अब्देल-रहमान नाम के स्थानीय व्यक्ति के अनुसार, शनिवार तड़के सेना ने आरएसएफ को निशाना बनाया और आरएसएफ ने हमलावर सेना के विमानों पर गोले दागते समय नागरिक घरों को ढाल के रूप में इस्तेमाल किया। बता दें कि ओमडुरमैन का पश्चिमी भाग आरएसएफ के लिए अपने शक्ति आधार और महत्वपूर्ण आपूर्ति मार्ग है, जिसके कारण हाल के दिनों में यहां लड़ाई केंद्रित हो गई है।

सूडान हिंसा में अब तक 1133 लोगों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 15 अप्रैल को शुरू हुई हिंसा में कम से कम 1,133 लोगों की जान जा चुकी है। 2.9 मिलियन से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं, जिनमें से लगभग 7,00,000 लोग पास के देशों में भाग गए हैं।

HISTORY

Written By

Om Pratap

First published on: Jul 09, 2023 07:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें