US News: साउथवेस्ट एयरलाइंस की फ्लाइट भी गंभीर हादसे का शिकार होते-होते बची थी। उसकी हालत रोलर कोस्टर की तरह हो गई थी। बोइंग 737 मैक्स 8 विमान एकदम समुद्र सतह से 400 फीट की ऊंचाई पर आ गया था। जिसके कारण विमान में सवार लोगों के रोंगटे खड़े हो गए थे। लगा था कि मौत पास ही है। लेकिन ऐन मौके पर मुख्य पायलट ने हादसा बचा लिया। ये वाक्या इस साल अप्रैल में हुआ था। जब साउथवेस्ट एयरलाइंस की फ्लाइट 2786 हादसे से बची थी। लैंडिंग के दौरान भी उसे खराब मौसम का सामना करना पड़ा था। यह फ्लाइट हवाई में होनोलुलु एयरपोर्ट से लिहु के लिए रवाना हुई थी।
खराब मौसम के कारण करनी थी आपातकालीन लैंडिंग
बोइंग 737 मैक्स 8 विमान को बेहद कम दृश्यता के कारण लैंडिंग के दौरान मजबूर होना पड़ा था। उस दौरान एकदम विमान नीचे आ गया। यह समुद्र सतह से सिर्फ 400 मीटर ऊपर रह गया था। सामान्य दर से काफी तेज गति से उतरने के बावजूद प्रबंधन ने मामला संभाल लिया था। एक रिपोर्ट के अनुसार घटना की जांच संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) द्वारा की जा रही है।
Southwest Airlines flight to Hawaiian island plunges, comes within 400 feet of Pacific Ocean: Report
The Boeing aircraft dropped from approximately 16,000 feet to just 400 feet above the Pacific Oceanhttps://t.co/d12kCDJg0y
---विज्ञापन---— BandOfBrothersQ (@BandOfBrothersQ) June 15, 2024
रिपोर्ट में पता लगा है कि कम समय के कारण एप्रोच के दौरान विमान को नया प्रशिक्षु पायलट उड़ा रहा था। अनजाने में उससे नियंत्रण छूट गया और विमान एकदम नीचे गिर गया। लेकिन उसी समय मुख्य चालक ने विमान का कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया और हादसा बच गया। पूर्व वाणिज्यिक एयरलाइन पायलट और फ्लाइट इंस्ट्रक्टर किट डार्बी की ओर से भी ऐसी ही आशंका जताई गई है। वे मानते हैं कि विमान दुर्घटनाग्रस्त होता, तो रोलर कोस्टर जैसा होता। उन्होंने घटना की समीक्षा की मांग करते हुए चालकों को उचित प्रशिक्षण और संचार प्रोटोकॉल के पालन की मांग पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ट्रेनी पायलटों को अकेला न छोड़ें।