Lithium Battery Factory Blast: साउथ कोरिया में आज भीषण अग्निकांड हुआ। राजधानी सियोल के ह्वासोंग शहर में बनी फैक्ट्री में जोरदार ब्लास्ट के बाद आग लग गई, जिसमें जिंदा जलने से करीब 21 लोग मारे गए। 20 से ज्यादा लोगों की तलाश जारी है। हालांकि आग बुझा ली गई है, लेकिन शवों तलाशे जा रहे हैं। पुलिस को शक है कि फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे सभी लोग मारे जा चुके हैं।
आग इतनी विकराल थी कि किसी के बचने की उम्मीद नहीं है। फैक्ट्री भी जलकर राख हो चुकी है। सियोल फायर ब्रिगेड ऑफिसर किम जिन-यंग ने अग्निकांड की पुष्टि की है। उन्होंने घायलों के खतरे से बाहर होने की बात कही। वहीं मीडिया को जानकारी दी कि अब तक 21 लोगों की लाशें मिल चुकी है। पूरी फैक्ट्री राख हो गई है और किसी के जिंदा मिलने की गुंजाइश नहीं है।
🚨🇰🇷AT LEAST 21 PEOPLE KILLED AT A LITHIUM BATTERY FACTORY IN SEOUL, SOUTH KOREA🔥🚨
---विज्ञापन---This comes just one day after a a lithium battery factory in Glasgow, Scotland violently went up in flames. 🔥
Some seriously toxic chemicals released by this could include lithium metal,… pic.twitter.com/UNLhqVxV8j
— The News You Dont See (@Crazynews4real) June 24, 2024
फैक्ट्री की दूसरी मंजिल पर मिली लाशें
रायटर्स और योनहाप न्यूज एजेंसी के अनुसार, अग्निकांड भारतीय समय के अनुसार आज सुबह करीब 10:30 बजे हुआ। लोगों ने आग की लपटें देखकर फायर ब्रिगेड को फोन करके बताया। धमाके के समय फैक्ट्री में 60 से ज्यादा मजदूर काम कर रहे थे, लेकिन धमाका होते ही आग भड़क गई और वे बाहर नहीं निकल पाए। मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है, लेकिन मरने वालों में चीन और अन्य देशों के नागरिक शामिल हैं।
लाशों का पता मृतकों के मोबाइल सिग्नलों को ट्रेस करने से चला। ज्यादातर लाशें फैक्ट्री की दूसरी मंजिल पर मिलीं। आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हैं, लेकिन शक है कि लिथियम बनाते समय ज्यादा गर्मी होने से बैटरियों में धमाका हुआ। फिर भी हादसे के कारणों की जांच जारी है। जल्दी ही हादसे की वजह उजागर की जाएगी। फैक्ट्री जलने से मालिकों को करोड़ों का नुकसान हुआ है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप के बीच बड़ा हादसा, इरफान पठान के मेकअप आर्टिस्ट की मौत