Somalia plane crash landing: सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में एक बड़ी घटना हुई। एडेन एडे इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त एक छोटा विमान रनवे पर फिसल गया। इसके बाद प्लेन काफी दूर तक घिसटते हुए बाड़े से टकरा गया। इस हादसे में विमान के विंग्स के कई टुकड़े हो गए। हालांकि सभी यात्री सुरक्षित हैं। घटनाक्रम का वीडियो सामने आया है।
देखिए VIDEO…
A small passenger plane veered off the runway on arrival Tuesday at the Aden Adde international airport in Mogadishu, Somalia.
---विज्ञापन---The Halls Airlines plane had 30 passengers and four crew members on board at the time of the accident. pic.twitter.com/JiVytCrtr9
— Kennedy Wandera (@KennedyWandera_) July 11, 2023
---विज्ञापन---
पायलट ने नहीं दिया कोई इमरजेंसी मैसेज
सोमाली नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (SCAA) के अनुसार, हल्ला एयरलाइंस द्वारा संचालित इस विमान में 30 यात्री और चार क्रू मेंबर्स सवार थे। हादसे पहले पायलट ने किसी इमरजेंसी का संकेत नहीं दिया था न ही कंट्रोल रूम में कोई सूचना दी थी। इसके चलते एक्सपर्ट्स हैरान हैं। वे दुर्घटना के कारणों को समझने की कोशिश कर रहे हैं।
सोमाली परिवहन और नागरिक उड्डयन मंत्री फरदौसा उस्मान ईगल ने बताया कि दुर्घटना में दो व्यक्तियों को चोटें आई हैं। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, अधिकारी घटना के हर पहलू की गहनता से जांच कर रहे हैं। Halla एयरलाइंस के एक प्रवक्ता ने जांच में सहयोग के प्रति प्रतिबद्धता जाहिर की है। प्रवक्ता ने कहा, कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर और ब्लैक बॉक्स की जांच के बाद दुर्घटना के सटीक कारणों का खुलासा हो सकेगा।
2022 में भी हुई थी ऐसी दुर्घटना
जुलाई 2022 में भी इसी एयरपोर्ट पर एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। तब और अब की दुर्घटना में कई समानता है। एक साल पहले हुए विमान हादसे में सभी 30 यात्री सुरक्षित बचे थे। विमान लैंडिंग के वक्त पलट गया था।
अधिकारियों के अनुसार, मोगादिशू एयरपोर्ट काफी व्यस्ततम है। हर दिन यहां से 150 से अधिक स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय विमान लैंड और टेकऑफ करते हैं।
यह भी पढ़ें: PM Modi France Visit: फ्रांस में प्रधानमंत्री मोदी का ग्रैंड वेलकम, लोगों ने वंदे मातरम के नारे लगाए, देखें VIDEO