US Winter Storm: अमेरिका में इस समय कड़ाके की ठंड है। इस बीच मौसम विभाग ने एक बड़ा अलर्ट जारी किया है। अमेरिकी मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में शक्तिशाली तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है। ऐसे में अमेरिका में इस साल का पहला शीतकालीन तूफान होगा। तूफान अमेरिका के 6 करोड़ लोगों को प्रभावित करेगा। मौसम विभाग ने रविवार को कहा न्यू जर्सी से लेकर कंसास और मिसौरी तक एक दशक की सबसे भारी बर्फबारी हो सकती है।
बता दें कि मौसम विभाग ने मैरीलैंड, मिडिल इलिनोइस, इंडियाना, वर्जीनिया, केंटकी समेत कई प्रांतों के लिए चेतावनी जारी की गई है। बर्फबारी, सर्द हवा और लगातार गिरते तापमान के कारण देश के कुछ हिस्सों में खतरनाक स्थिति बन गई है। बर्फबारी के कारण कंसास और इंडियाना की अधिकांश सड़कें बर्फ से ढक गई हैं।
लोगों को गैर-जरूरी यात्रा से बचने की अपील
भारी बर्फबारी के बाद इंडियाना की पुलिस ने लोगों को गैर-जरूरी यात्रा से बचने की अपील की है। कंसास इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भारी बर्फबारी के बाद शनिवार दोपहर को विमान की आवाजाही रोक दी गई। मौसम विज्ञानियों ने चेतावनी देते हुए कहा सोमवार से देश के दो तिहाई पूर्वी हिस्से में खतरनाक और हाड़ कंपा देने वाली सर्द हवाएं चलेंगी। वर्जीनिया के गवर्नर ग्लेन यंगकिन ने शुक्रवार शाम को ही आपात स्थिति की घोषणा की। उन्होंने एक्स पर बयान देेकर मंगलवार को होने वाले राज्य के विशेष चुनाव से पहले निवासियों को जल्दी मतदान करने के लिए कहा।
ये भी पढ़ेंः फिर भूकंप के झटकों से डोली धरती, आज अफगानिस्तान के बाद जम्मू कश्मीर में आया Earthquake
2200 से अधिक उड़ानें रद्द
एनडीटीवी में सीएनएन के हवाले से छपी खबर के अनुसार तूफान के कारण 2200 से अधिक उड़ानें रद्द हो सकती हैं और 25000 से अधिक उड़ानों में देरी हो सकती है। वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार सोमवार तक वाशिंगटन के आसपास के क्षेत्रों में 10 इंच तक बर्फ गिर सकती है, जिससे आवाजाही बाधित हो सकती है। तूफान के आने से अमेरिका की कुछ जगहों पर तापमान शून्य से डिग्री 18 डिग्री सेल्सियस नीचे चला जाएगा। तेज हवाओं के कारण खतरा और बढ़ सकता है। केंटकी, मिसौरी और वर्जीनिया के गवर्नरों ने राज्यों में आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है। लोगों को घर पर ही रहने की सलाह दी गई है।
ये भी पढ़ेंः 3067 मीटर ऊंचे पहाड़ पर 2 बार चढ़ाई, वॉलीबॉल खेलने का था शौक, कौन थीं दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला टोमिको?