---विज्ञापन---

भारत से 180 डॉक्टरों को नियुक्त करेगा सिंगापुर, जानें- पूरा प्लान

नई दिल्ली: सिंगापुर अगले तीन वर्षों में भारत से 180 डॉक्टरों को नियुक्त करने की योजना बना रहा है। 10 अक्टूबर को बंद होने वाले एक टेंडर में कहा गया है कि वे 2022 से 2024 तक सालाना 60 चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्त करेंगे। 2025 तक विस्तार की भी संभावना है। अभी पढ़ें – अमेरिका में […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Oct 4, 2022 14:25
Share :

नई दिल्ली: सिंगापुर अगले तीन वर्षों में भारत से 180 डॉक्टरों को नियुक्त करने की योजना बना रहा है। 10 अक्टूबर को बंद होने वाले एक टेंडर में कहा गया है कि वे 2022 से 2024 तक सालाना 60 चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्त करेंगे। 2025 तक विस्तार की भी संभावना है।

अभी पढ़ें अमेरिका में पति-पत्नी समेत भारतीय मूल परिवार का अपहरण, इनमें आठ महीने की बच्ची भी शामिल

सिंगापुर के सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थानों की एक कंपनी एमओएच होल्डिंग्स (एमओएचएच) ने कहा कि सिंगापुर अपने ‘भारी कार्यभार’ को संभालने और उनकी स्वास्थ्य देखभाल क्षमता की जरूरतों को पूरा करने के लिए अन्य देशों के डॉक्टरों की भर्ती कर रहा है।

कंपनी ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन से भी डॉक्टरों की भर्ती कर रही है। आवेदकों को मेडिकल पंजीकरण अधिनियम में सूचीबद्ध मेडिकल स्कूलों से स्नातक होना चाहिए।

दूसरे देशों से काम पर रखे गए इन डॉक्टरों को सख्त निगरानी में क्लीनिकल प्रैक्टिस के लिए सशर्त पंजीकरण दिया जाएगा। कंपनी ने कहा, ‘स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जाती है, जो सिंगापुर मेडिकल काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त मेडिकल स्कूलों से स्नातक हैं।’

हालांकि, कई नेटिजन्स इसे सही नहीं मानते। कई लोगों ने डॉक्टरों को आयात करने के फैसले पर सवाल उठाया, जबकि कुछ ने नकली प्रमाणीकरण के बारे में चिंता जताई। कुछ लोगों ने पूछा कि सिंगापुर सिर्फ अपने मेडिकल स्कूलों में छात्रों की संख्या क्यों नहीं बढ़ाएगा।

चिकित्सा बिरादरी क्या कहती हैं?

चिकित्सा बिरादरी ने भी इस कदम पर सवाल उठाया। सॉ स्वी हॉक स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के एसोसिएट प्रोफेसर जेरेमी लिम ने हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि इस तरह के कदम चिंता पैदा करते हैं कि ‘अमीर दुनिया कम संसाधनों वाले देशों से दुर्लभ संसाधनों को हायर करती है।’

अभी पढ़ें Priyanka Chopra ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का लिया इंटरव्यू, इन मुद्दों पर की बातचीत

MOHH ने अपने रुख को स्पष्ट करते हुए कहा कि वे हर साल लगभग 700 जूनियर डॉक्टरों को काम पर रखते हैं, जिनमें से 90 प्रतिशत सिंगापुर के निवासी होते हैं, जिन्हें या तो इनके मेडिकल स्कूलों में प्रशिक्षित किया गया होता है या मान्यता प्राप्त विदेशी मेडिकल स्कूलों से स्नातक किया गया होता है। सिंगापुर में मेडिकल स्कूलों ने पहले ही 2012 से 2019 तक अपने संयुक्त सेवन को 350 से 510 तक 45 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है।

अभी पढ़ें  दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Oct 04, 2022 11:28 AM
संबंधित खबरें