भारत के साथ संघर्ष में उलझे पाकिस्तान को घरेलू मोर्चे पर एक और बुरी खबर मिली है। पाकिस्तान में बलोच के बाद अब सिंध प्रदेश में आजादी की मांग उठने लगी है। सिंध में कई लोगों ने अपने अधिकारों और स्वतंत्रता की मांग को लेकर आंदालेन शुरू कर दिया है। सिंधु देश की वकालत करने वाले एक प्रमुख समूह ने हाल में बड़े पैमाने पर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया। इसमें लापता सिंधी राष्ट्रवादियों की रिहाई की मांग की गई। इस दौरान मानवाधिकार के मुद्दे को भी उठाया गया। सिंध प्रांत में आजादी क मांग बलूचिस्तान की तरह ही तेज हो गई है।
सिंध प्रांत में आजादी की मांग और तेज हो गई है। जय सिंध फ्रीडम मूवमेंट ने एक शांतिपूर्वक धरने का आयोजन किया। इस प्रदार्शन के दौरान लापता और जेलों में बंद राष्ट्रवादियों की रिहाई की मांग की गई। प्रदर्शनकारियों ने सिंध और बलूचिस्तान में होने वाले मानवाधिकार उल्लंघनों को वैश्विक स्तर पर उजागर करने की अपील की।
राष्ट्रवादियों की रिहाई की मांग की
विरोध प्रदर्शन के दौरान सोहेल, जुबैर, अमर आजादी जैसे सिंधी राष्ट्रवादियों की रिहाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि जो लोग जबरन गायब किए गए हैं उन्हें जबरन रिहा किया जाए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हमारा धरना अवैध गिरफ्तारीए जेलों में होने वाली यातनाओं और उन्हें जबरन गायब करन के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि अगर यही स्थिति बनी रही तो वे जेलों के मुख्य गेट को बंद कर देंगे।
ये भी पढ़ेंः भारत के बाद अब अफगानिस्तान ने PAK को दिया बड़ा झटका, बूंद-बूंद को तरसेगा पाकिस्तान
कल बना था बांग्लादेश, अब बनेगा सिंधुदेश
जेएसएफएफ के प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तानी सेना के काफिले को रोक दिया। ये काफिला भारत से तनाव खत्म होने के बाद बॉर्डर से लौट रहा था। वीडियो में काफिले को रोककर सिंधी लोग पाकिस्तानी सेना के कब्जे से आजादी की मांग कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कल बना था बांग्लादेश, अब बनेगा सिंधुदेश जैसे नारे लगाए।
ये भी पढ़ेंः कौन थे अयूब खान? पाकिस्तान के पहले फील्ड मार्शल, तख्तापलट करते ही बन गए राष्ट्रपति