---विज्ञापन---

Pakistan: भारत को एटम बम की धमकी देने वाले शेख रशीद की निकली हेकड़ी, पुलिस ने इस केस में किया गिरफ्तार

Sheikh Rashid Pakistan former interior minister arrested: पाकिस्तान से बड़ी खबर है। इमरान खान की सरकार में गृह राज्यमंत्री रहे शेख राशिद को रावलपिंडी में उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिसवाले सादे कपड़ों में आए थे। इसकी पुष्टि ARY न्यूज ने की है। पुलिस ने शेख राशिद को उनके भतीजे शेख शाकिर और […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Sep 17, 2023 22:54
Share :
Sheikh Rashid
Sheikh Rashid

Sheikh Rashid Pakistan former interior minister arrested: पाकिस्तान से बड़ी खबर है। इमरान खान की सरकार में गृह राज्यमंत्री रहे शेख राशिद को रावलपिंडी में उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिसवाले सादे कपड़ों में आए थे। इसकी पुष्टि ARY न्यूज ने की है। पुलिस ने शेख राशिद को उनके भतीजे शेख शाकिर और घर में काम करने वाले शेख इमरान के साथ खूफिया जगह ले गई है।

शेख रशीद वही शख्स हैं, जिन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक के बाद एटम बम की धमकी दी थी। यह भी कहा था कि हम भूखे नंगे रह लेंगे। लेकिन जब तक ये कौम जिंदा है भारत को याद रहना चाहिए न तो बिड़ला मंदिर की घंटी बजेगी और न ही हरी घास उगेगी।

---विज्ञापन---

भतीजे ने कहा- अदालत पता लगाए कहां उनके चाचा

शेख राशिद के भतीजे शेख राशिद शफीक ने कहा कि उनके चाचा को पंजाब पुलिस ने रावलपिंडी के बहरिया टाउन फेज-3 से गिरफ्तार किया है। इस समय वे कहां हैं, किसी को कुछ पता नहीं है।

शफीक ने अदालतों से अनुरोध किया है कि वह गिरफ्तारी पर ध्यान दें और पता लगाएं कि उनके चाचा को कहां ले जाया गया है। उन्होंने कहा कि हम कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। हम हमेशा सिद्धांतों की राजनीति करते रहे हैं।

---विज्ञापन---

शेख रशीद पर ये हैं आरोप

रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व मंत्री और अवामी मुस्लिम लीग (AML) के नेता शेख रशीद अहमद को 11 सितंबर को राष्ट्रीय अपराध एजेंसी (NCA) के 190 मिलियन पाउंड स्कैंडल और अल-कादिर ट्रस्ट मामले में बुलाया गया था। यह समन भ्रष्टाचार विरोधी निगरानी संस्था की तरफ से जारी किया गया था। शेख रशीद 24 मई को एनएबी की सुनवाई में शामिल नहीं हुए थे।

शेख रशीद ने जताई थी हत्या की आशंका

पूर्व गृह मंत्री अपनी हत्या की आशंका जता चुके हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कि उन्हें मारने के लिए तीन लोगों को भेजा गया था। उसकी जान को खतरा है।

फरवरी में भी गिरफ्तार हुए थे शेख रशीद

फरवरी में शेख रशीद ने पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी पर इमरान खान की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था। इस पर उनके खिलाफ इस्लामाबाद में केस दर्ज हुआ था। तब उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद रशीद ने आरोप लगाया था कि 200 पुलिसवालों ने उनके घर उत्पात मचाया। नौकरों के साथ मारपीट की और जबरन मुझे गाड़ी में डाला।

यह भी पढ़ें: जानिए कौन हैं Qazi Faez Isa, जिन्हें पाकिस्तान का बनाया गया चीफ जस्टिस, कभी इमरान खान ने कर दिया था परेशान

HISTORY

Written By

Bhola Sharma

First published on: Sep 17, 2023 10:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें