---विज्ञापन---

दुनिया

ChatGPT मेकर OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन का इस्तीफा, ट्वीट में छलका दर्द, लिखा- अब क्या करूंगा…

ChatGPT Maker OpenAI CEO Resign: चैट GPT बनाने वाली कंपनी ओपन AI के CEO सैम ऑल्टमैन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, आखिर क्यों जानिए...

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Nov 18, 2023 09:26
Sam Altman
Sam Altman

Sam Altman CEO of ChatGPT Maker OpenAI Resigned: चैट GPT बनाने वाली कंपनी ओपन AI के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सैम ऑल्टमैन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने एक ब्लॉग में इसकी जानकारी लोगों को दी। साथ ही एक खुलासा किया कि कंपनी बोर्ड को अब ऑल्टमैन पर भरोसा नहीं है। बोर्ड को उनके नेतृत्व और क्षमता पर भरोसा नहीं है, क्योंकि बोर्ड मेंबर्स और सैम के बीच काफी कम्युनिकेशन गैप है। वे किसी भी मुद्दे पर कंपनी के बोर्ड मेंबर्स से खुलकर बात नहीं करते। न ही सलाह लेते हैं। वहीं अब मीरा मुराती CEO पद की जिम्मेदारी संभालेंगी।

 

---विज्ञापन---

ऑल्टमैन में ट्वीट में लिखी दिल की बात

दूसरी ओर ऑल्टमैन ने अपने X अकाउंट पर पोस्ट लिखकर अपने दिल की बात कही। उन्होंने कहा कि मैंने ओपन AI में जितना समय बिताया, मुझे वह काफी पसंद आया। मुझे सबसे ज्यादा मजा कंपनी के प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम करके आया है। इस्तीफा देना परिवर्तनकारी निर्णय था। अब आगे क्या करूंगा, क्या होगा बाद में बताऊंगा।

बता दें कि ऑल्टमैन ने ओपन AI को उस मुकाम पर पहुंचाया, जिसके बाद उनका नाम एलन मस्क, मार्क जुकरबर्ग और स्टीव जॉब्स के साथ लिया जाने लगा। उन्होंने ओपन AI को इन तीनों दिग्गजों की कंपनियों की टक्कर में खड़ा कर दिया। ऐसे में अब अचानक ऑल्टमैन का कंपनी छोड़ना, बड़ा झटका साबित हो सकता है।

 

ओपन AI क्या है?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में यह भी घोषणा की कि ओपन AI के एक और सह-संस्थापक ग्रेग ब्रॉकमैन भी कंपनी के बोर्ड अध्यक्ष का पद छोड़ देंगे, लेकिन संगठन के साथ बने रहेंगे। OpenAI एक अमेरिकी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी है, जिसका मुख्यालय सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया में है। 2015 में एलन मस्क, सैम ऑल्टमैन, ग्रेग ब्रोकमैन, जान ईस्टनहोफ, इवान डिंचोव, जॉन स्टोकले और विशाल सिक्रा ने इसे बनाया था। इस कंपनी का उद्देश्य ऐसी इंटेलिजेंट मशीनें बनाना, जो माइंड का इस्तेमाल करके काम कर सकें। OpenAI कई प्रोडक्ट भी बनाती है।

ChatGPT क्या है?

ChatGPT साल 2022 में ओपन AI द्वारा लॉन्च किया गया था | यह एक चैट बोट है, जो यूजर के किसी भी टॉपिक से जुड़ा टेक्स्ट लिख कर देता है | ओपन AI ने इसे बनाने का काम 2015 में ही शुरू हो गया था, लेकिन इसे नवम्बर 2022 में लॉन्च किया गया था। यह पूरी तरह इंसान की तरह व्यवहार करता है। ChatGPT आपके हर सवाल का जवाब कुछ पलों में दे देता है। हालांकि अभी इसकी कोई मोबाइल ऐप नहीं है, लेकिन ओपन AI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लोग इसे यूज कर सकते हैं। ChatGPT से होमवर्क से लेकर Youtube और अपने ब्लॉग के लिए कंटेंट बनाना बहुत आसान हो गया है।

First published on: Nov 18, 2023 07:38 AM

संबंधित खबरें